सड़क पर हुल्लड़बाजी करते दो कारों की टक्कर, चपेट में आने से साइकिल सवार जख्मी

थाना सिटी साउथ पुलिस ने 15 सितंबर को दोपहर सिंघावाला के पास दो कारों की टक्कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:02 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:02 PM (IST)
सड़क पर हुल्लड़बाजी करते दो कारों की टक्कर, चपेट में आने से साइकिल सवार जख्मी
सड़क पर हुल्लड़बाजी करते दो कारों की टक्कर, चपेट में आने से साइकिल सवार जख्मी

संवाद सहयोगी, मोगा :

थाना सिटी साउथ पुलिस ने 15 सितंबर को दोपहर सिंघावाला के पास मुख्य मार्ग पर स्विफ्ट व आल्टो कार सवारों द्वारा हुल्लड़बाजी करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सिटी साउथ में तैनात सहायक थानेदार पीपल सिंह ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 112 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि एक स्विफ्ट कार नंबर पीबी 03 ए एक्स 9841 जिसको निशान सिंह चला रहा था। कार में मनजीत सिंह, संजीव सिंह व विक्की बैठे हैं। इसके अलावा एक आल्टो कार नंबर पीबी 04 ए -4203 जिसको रावल सिंह चला रहा है। उसके साथ जस्सी नामक एक महिला बैठी हुई है। उक्त आरोपियों ने हुल्लड़बाजी करते हुए बाघापुराना से मोगा की ओर आ रहे हैं। वह सड़क पर हुल्लड़बाजी करके आम लोगों की जिदगी से खिलवाड़ कर रहे है। इसी दौरान सिंघा वाला बिजली घर के नजदीक उक्त आरोपितों की गाड़ियां आपस में टकरा गई ,जिसके कारण दोनों कारों में सवार कई लोग जख्मी हो गए, हादसे के बाद भी दोनों गाड़ियों में सवार आपस में झगड़ा करने लगे। दोनो कारों की चपेट में आने से साइकिल सवार गुरप्रीत सिंह निवासी सिंघा वाला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें फरीदकोट के मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है।

इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने जांच पड़ताल करते हुए निशान सिंह, मनजीत सिंह निवासी बुर्ज लधा जिला बठिडा, संजीव सिंह निवासी समालसर को गिरफ्तार करने के साथ फरार हुए रावल सिंह निवासी समालसर, महिला जस्सी तथा विक्की के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी