मुख्यमंत्री ने चुनाव घोषणा पत्र में किया हर वादा पूरा किया : विधायक हरजोत

विधायक डा. हरजोत कमल ने छठे वेतन कमीशन की ओर से पंजाब सरकार के सारे कर्मचारियों के वेतन में दोगुनी बढ़ोत्तरी की सिफारिश पर सरकारी मुलाजिमों को बधाई दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:18 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने चुनाव घोषणा पत्र में किया हर वादा पूरा किया : विधायक हरजोत
मुख्यमंत्री ने चुनाव घोषणा पत्र में किया हर वादा पूरा किया : विधायक हरजोत

संवाद सहयोगी,मोगा

विधायक डा. हरजोत कमल ने छठे वेतन कमीशन की ओर से पंजाब सरकार के सारे कर्मचारियों के वेतन में दोगुनी बढ़ोत्तरी की सिफारिश पर सरकारी मुलाजिमों को बधाई दी है।

विधायक ने कहा कि सरकारी सेवाएं दे रहे मुलाजिमों द्वारा विभिन्न विभागों की निरंतरता को बनाए रखने तथा राज्य के आर्थिक ढांचे को मजबूती देने में बड़ा योगदान होता है। इन सिफारिशों के अमल में आने से निश्चय ही सरकारी कर्मचारियों में न सिर्फ खुशी की लहर दिखाई देगी, बल्कि वह राज्य के प्रति और भी अधिक उत्साह से अपनी सेवाएं दे सकेंगे। विधायक ने कहा कि किसी कर्मचारी की मौत या उसकी सेवानिवृत्ति के बाद अब कर्मचारी दोगुनी ग्रेच्युटी से अपने बच्चों को बढि़या तरीके से सेटल करने में समर्थ हो सकेंगे। विधायक ने कहा कित सरकारी मुलाजिमों का मेडिकल भत्ता एक हजार करने से कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कमीशन द्वारा वेतन राशि 18 हजार रुपये करने की सिफारिश भी स्वागत योग्य है जो किसी भी व्यक्ति के लिए सम्मान योग्य जीवन व्यतीत करने के लिए सरल होगा।

विधायक हरजोत कमल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों के कर्ज माफी से लेकर विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने, राज्य में स्मार्ट स्कूल के अलावा स्मार्ट विलेज बनाना हर वादा पूरा किया है। अब छठे पे-कमीशन के तहत एक जनवरी 2016 से सरकारी मुलाजिमों को मिलने वाला लाभ प्रदान कर कैप्टन सरकार ने सरकारी मुलाजिमों को तोहफा दिया है। वृद्ध आश्रम की दूसरी मंजिल का लेंटर डालने का काम शुरू बेदी नगर स्थित शिव कृपा वृद्ध आश्रम में आश्रम को बड़ा करने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। जिस दौरान बुजुर्गो को रहने के लिए स्थान मिलेगा। सेवादार बिट्टू कालड़ा ने बताया कि वृद्ध आश्रम में दूसरी मंजिल के लेंटर डालने का निर्माण कार्य चल रहा है।

उन्होंने जल्द ही लेंटर का कार्य पूर्ण हो जाएगा उन्होंने सभी को इस निर्माण कार्य में सहयोग करने की अपील की। ताकि जल्द ही हाल बनकर तैयार हो सके और इस आश्रम में ऐसे बुजुर्गों को सहारा मिल सके। जो अपने घर से बेघर है। बिट्टू कालड़ा ने बताया कि वृद्ध आश्रम में हर महीने 37 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जाता है। यह कड़ी निरंतर जारी है। इस अवसर पर मुख्य सेवादार बिट्टू कालड़ा, राजिदर कुमार, सुशील कालड़ा, संदीप टक्कर,हीरा लाल, विनोद शर्मा, सत्य दीप,रिकू,शीला, गोरा, लवली,जगदीप के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी