सैनिक स्कूलों में दाखिले की परीक्षा के लिए 26 तक करें आवेदन

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत सैनिक स्कूल सोसायटी बनाई गई है जोकि सैनिक स्कूलों को चलाती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:03 PM (IST)
सैनिक स्कूलों में दाखिले की परीक्षा के लिए 26 तक करें आवेदन
सैनिक स्कूलों में दाखिले की परीक्षा के लिए 26 तक करें आवेदन

संवाद सहयोगी, मोगा : भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत सैनिक स्कूल सोसायटी बनाई गई है, जोकि सैनिक स्कूलों को चलाती है। यह सैनिक स्कूल अंग्रेजी मीडियम हैं और सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन से मान्यता प्राप्त है। सैनिक स्कूल कैडेट्स को नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे, इंडियन लेवल एकेडमी के अलावा अन्य एकेडमियों में सेवाएं देने के लिए तैयार करते है। इस समय देशभर में कुल 33 सैनिक स्कूल है,ं जोकि छठीं व नौवीं स्तर की कक्षा में दाखिला देते है। पंजाब राज्य में यह सैनिक स्कूल कपूरथला में मौजूद है। सैनिक स्कूल कपूरथला के प्रिसिपल प्रशांत सक्सेना ने बताया कि इन स्कूलों में दाखिला के लिए उम्मीदवार को आल इंडियन सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम को पास करना जरूरी है। सैनिक स्कूल सोसायटी ने शिक्षण वर्ष 2022-23 की परीक्षा की जिम्मेदारी एनटीए को सौंपी है। यह नेशनल टेस्टिग एजेंसी पूरे भारत के 176 शहरों में पेपर पैन मोड़ में परीक्षा का संचालन करेगी। सैनिक स्कूल कपूरथला में लड़कों के साथ-साथ लड़कियों के लिए भी दाखिला खुला है। कपूरथला स्कूल में छठीं कक्षा में दाखिले के लिए 60 सीटें व लड़कियों के लिए 10 सीटें खाली है। नौवीं कक्षा में सिर्फ लड़कों के लिए 15 सीटें है। परीक्षा 9 जनवरी को आयोजित की जा रही है। इसके लिए आनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है। पंजाब के उम्मीदवार कपूरथला सैनिक स्कूल से अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी