व्यापारियों के ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए लगाया कैंप

। वार्ड 38 के पार्षद साहिल अरोड़ा की ओर से हलका विधायक डा. हरजोत कमल के दिशा-निर्देशों पर व्यापारियों और दुकानदारों के लिए ट्रेड लाइसेंस बनाने हेतु कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 03:27 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 03:27 PM (IST)
व्यापारियों के ट्रेड लाइसेंस  बनाने के लिए लगाया कैंप
व्यापारियों के ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए लगाया कैंप

संवाद सहयोगी,मोगा

वार्ड 38 के पार्षद साहिल अरोड़ा की ओर से हलका विधायक डा. हरजोत कमल के दिशा-निर्देशों पर व्यापारियों और दुकानदारों के लिए ट्रेड लाइसेंस बनाने हेतु कैंप लगाया गया।

इस कैंप के दौरान इंस्पेक्टर बेअंत कौर, सैनेटरी सुपरवाइजर सुनील कुमार, जुगराज सिंह, डाटा एंट्री आपरेटर सुखचैन सिंह व संध्या ने दुकानदारों और व्यापारियों के ट्रेड लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया बड़े ही सुचारू ढंग से संपन्न करवाई।

इस मौके पर पार्षद साहिल अरोड़ा ने कहा कि वार्ड वासियों तथा शहर वासियों को किसी भी प्रकार की अगर समस्या पेश आती है तो वह उनके ध्यान में लाएं, जिसका पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। इस मौके पर समाज सेवी अनिल अरोड़ा, मनीष सच्चर, करणजोत सिंह, राजा चुपकीती, जसवीर सिंह, कमलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

खराब फ्लड लाइटें निगम कमिश्नर ने करवाई ठीक रामगंज मंडी स्थित श्री राम पार्क के सामने लगी हुई फ्लड लाइटें कई महीने से खराब पड़ी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन के ध्यान में इस समस्या को लाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कुछ दिन पहले धर्म रक्षा सेवा मंच की टीम के सदस्य प्रधान सोनू अरोड़ा, चेयरमैन सुरिदर गुल्लू ,महासचिव नानक चोपड़ा व उपप्रधान सत्ती चावला के साथ डिप्टी मेयर अशोक धमीजा की मौजूदगी में नगर निगम कमिश्नर सुरिदर सिंह से मिले और बंद पड़ी फ्लड लाइटों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने तुरंत करवाई करते हुई सारी फ्लड लाइट्स को ठीक करवा दिया। धर्म रक्षा सेवा मंच की ओर से रामगंज वासियों की पुरानी मांग पूरी की। इलाका वासियों ने इस पर खुशी जताते हुए नगर निगम कमिश्नर सुरिदर सिंह का धन्यवाद किया। इस अवसर पर चेयरमैन सुरिदर शर्मा गुल्लू, प्रधान सोनू अरोड़ा, महासचिव नानक चोपड़ा, एडवाइजर गोल्डी वर्मा, परमिदर तूर, कुलदीप गर्ग, हरीश शर्मा और कई इलाका वासी मजूद थे।

chat bot
आपका साथी