वार्ड 27 में बरजिदर बराड़ की टीम ने लगाया कैंप

। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की टीम की ओर से शहर के विभिन्न वार्डों में लोगों की सुविधा के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 04:14 PM (IST)
वार्ड 27 में बरजिदर बराड़ 
की टीम ने लगाया कैंप
वार्ड 27 में बरजिदर बराड़ की टीम ने लगाया कैंप

संवाद सहयोगी,मोगा

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की टीम की ओर से शहर के विभिन्न वार्डों में लोगों की सुविधा के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज बरजिदर बराड़ के दिशा-निर्देशों पर वार्ड नंबर 27 में खूह वाला परिवार के निवास पर कैंप लगाया गया।

इस दौरान कैंप में राशन कार्ड, लाभार्थी कार्ड, विधवा पेंशन, बुढ़ापा पैंशन, अंगहीन पेंशन व जाति सर्टिफिकेट के फार्म भरे गए। वार्ड नंबर 27 के अनेकों परिवारों ने कैंप का लाभ लिया। इस कैंप में बरजिदर सिंह बराड़ की धर्मपत्नी तेजेन्द्र कौर बराड़ ने विशेष तौर पर शिकरत की तथा वार्ड में रहने वाली महिलाओं की समस्याएं सुनी। इस मौके पर तेजेन्द्र कौर बराड़ ने कहा कि शिअद की सरकार के दौरान पिछले समय में अनेकों सुविधाएं दी गई। इसके उलट कांग्रेस सरकार ने किए अनेकों वादों में एक वादा पूरा नहीं किया तथा महिलाओं को कोई विशेष सुविधा नहीं दी। इस मौके पर शिअद की ओर से घोषित किए गए 13 सूत्रीय एजेंडे की जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि शिअर-बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर लोगों को पहल के आधार पर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस मौके पर सुखदेव सिंह, गुरमीत सिंह, दविदर सिंह काला, परमिदर सिंह, गुरइन्द्र सिंह, सुखप्रीत सिंह नीटा, हरगुण सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी