कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में दशम पिता का आगमन पर्व मनाया

। कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में श्री गुरु गोबिद सिंह जी का आगमन पर्व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 09:52 PM (IST)
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में  दशम पिता का आगमन पर्व मनाया
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में दशम पिता का आगमन पर्व मनाया

संवाद सहयोगी,मोगा

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में श्री गुरु गोबिद सिंह जी का आगमन पर्व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल की प्रार्थना सभा की शुरूआत शबद गायन से की गई।

पंजाबी विभाग की प्रमुख सर्बजीत कौर ने श्री गुरु गोबिद सिंह जी के जीवन व शिक्षाओं के बारे में जानकारी दी। प्रिसिपल सतविदर कौर ने गुरु जी से संबंधित बहुमूल्य जानकारी छात्रों के साथ साझा की तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाओं जीवन में अपनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत से शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित किया। इस

मौके पर स्कूल के चेयरमैन दविदरपाल सिंह, अध्यक्ष कुलदीप सहगल, उपाध्यक्ष डा. इकबाल सिंह, महासचिव परमजीत कौर, सुमितपाल कौर, समूह मैनेजमेंट स्टाफ व छात्र उपस्थित थे। अंजू सिगला ने प्रकाश पर्व पर लगाया लंगर

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर समाज सेवक अंजू सिगला ने सरदार नगर में लंगर लगाया। लंगर की शुरुआत समूह मोहल्ला वासियों ने सरबत के भले की अरदास करके की। राहगीरों को लंगर का प्रसाद वितरित करते अंजू सिगला ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी एक महान योद्धा, कवि और भक्त थे। बैसाखी के दिन उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की जो सिखों के इतिहास का सबसे बड़ा दिन भी माना जाता है। अंजू सिगला के पति नवीन सिगला ने कहा कि हमें गुरु साहिबान के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर नवीन सिगला, राज कमल कपूर, जोगिदर शर्मा, हरीश धीर, बनवारी लाल धींगड़ा, हुकमचंद अग्रवाल, अनिल मित्तल सहित समूह मोहल्ला निवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी