मांगों को लेकर पंजाबी कलाकार सुरक्षा मंच ने निकाला कैंडल मार्च

पंजाब कलाकार सुरक्षा मंच संगीत जगत से जुड़े हुए कलाकारों व स्टेज सेक्रेटरी डीजे संचालकों व हेल्परों की ओर से केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:01 PM (IST)
मांगों को लेकर पंजाबी कलाकार सुरक्षा मंच ने निकाला कैंडल मार्च
मांगों को लेकर पंजाबी कलाकार सुरक्षा मंच ने निकाला कैंडल मार्च

संवाद सहयोगी, मोगा : पंजाब कलाकार सुरक्षा मंच, संगीत जगत से जुड़े हुए कलाकारों व स्टेज सेक्रेटरी, डीजे संचालकों व हेल्परों की ओर से केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया।

पंजाब कलाकार मंच के अध्यक्ष डेनियल मसीह व प्रगतिशील मंच पंजाब के अध्यक्ष बलकरण ने कहा कि पिछले छह महीनों से संगीत जगत का कामकाज बिल्कुल ठप्प पड़ा है। इसके चलते संगीत जगत के कलाकारों की आर्थिक हालत बहुत ही खराब हो गई है। सरकार की ओर से इस वर्ग के बारे में कुछ भी नहीं सोचा गया। अध्यक्ष डैनियल मसीह ने कहा कि पिछले महीनों के बिजली के बिल, बच्चों की स्कूल फीस व बैंकों द्वारा लगाया ब्याज माफ किया जाए व नया कामकाज शुरू करने के लिए कलाकारों को लोन दिया जाए व बुजुर्ग कलाकारों को पेशन की सहूलियत दी जाए।

chat bot
आपका साथी