आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के दो प्राध्यापकों की किताबों का विमोचन

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में प्रोफेसर दिलप्रीत सिंह एवं प्रोफेसर सौरभ कोसे की लिखी हुई दो किताबों का विमोचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 04:21 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 04:21 PM (IST)
आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के दो प्राध्यापकों 
की किताबों का विमोचन
आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के दो प्राध्यापकों की किताबों का विमोचन

संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में प्रोफेसर दिलप्रीत सिंह एवं प्रोफेसर सौरभ कोसे की लिखी हुई दो किताबों का विमोचन किया गया। इसमें प्रो. दिलप्रीत सिंह एवं सह लेखकों की ओर से क्वालिटी कंट्रोल एवं क्वालिटी इंश्योरेंस विषय पर आधारित पुस्तक पीबी पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित की गई है।

इस पुस्तक का ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इसके साथ-साथ सोशल एवं प्रीवेन्विट फार्मेसी विषय पर प्रो. सौरभ कोसे की ओर से लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया। इन पुस्तकों का विमोचन राष्ट्रीय स्तरीय सेमिनार के दौरान प्रो. वाईके गुप्ता, अध्यक्ष एम्स भोपाल एवं जम्मू, प्रो. विकास मेंधी पीजीआइ चंडीगढ़, डा. अजय आर्यन पीजीआइ चंडीगढ़ की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता, वाइस प्रिंसिपल डा.आरके नारंग एवं फैकल्टी स्टाफ ने संस्था के प्राध्यापकों को पुस्तक विमोचन पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी