ब्लूमिग बड्स स्कूल में मनाया विश्व विरासत दिवस

ब्लूमिग बड्स स्कूल में ग्रुप चेयरमैन संजीव कुमार सैनी व चेयरपर्सन कमल सैनी की अगुआई में विश्व विरासत दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:58 PM (IST)
ब्लूमिग बड्स स्कूल में मनाया विश्व विरासत दिवस
ब्लूमिग बड्स स्कूल में मनाया विश्व विरासत दिवस

संवाद सहयोगी,मोगा

ब्लूमिग बड्स स्कूल में ग्रुप चेयरमैन संजीव कुमार सैनी व चेयरपर्सन कमल सैनी की अगुआई में विश्व विरासत दिवस मनाया गया। गौरतलब है कि सरकार के आदेशों अनुसार 30 अप्रैल तक स्कूल बंद किए गए हैं तथा आनलाइन कक्षाएं चल रही है। इस दौरान स्कूली अध्यापकों द्वारा विशेष दिन को मनाया गया। स्कूल प्रिसिपल डा. हमीलिया रानी ने इस संबंधित व अलग-अलग धर्मों के ऐतिहासिक स्थानों बारे जानकारी देते हुए श्री दरबार साहिब, ताजमहल व लाल किला आदि कई स्थानों की जानकारी दी। उनके महत्व पर अवगत करवाया तथा कहा कि हमें इतिहास बारे अधिक से अधिक जानकारी हासिल करनी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति व इतिहास से अवगत हो सकें।

उन्होंने कहा कि हमें अपनी विरासत संभालने के कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ हम अपनी विरासत को संभालने की बातें करते हैं, दूसरी तरफ कई पुरातन इमारतों पर अपना नाम लिखकर उनको गंदा करते हैं अपने पूर्वजों की दी गई अनमोल विरासत को संजोकर रखने की बजाए उनको खराब करते हैं। इस मौके पर स्कूली अध्यापकों द्वारा सुंदर चार्ट आदि बनाए गए। ट्रैफिक प्रभारी एसआइ हरजीत सिंह को किया सम्मानित मोगा के मेन बाजार में सोमवार की सुबह नवनियुक्त ट्रैफिक प्रभारी एसआइ हरजीत सिंह का सम्मान किया गया।

इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह मिक्की ने कहा कि शहर में पिछले दिनों ट्रैफिक समस्या बिगड़ गई थीं। एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के आदेश पर पदभार संभालने वाले एसआइ हरजीत सिंह द्वारा शहर के विभिन्न बाजारों में खुद अभियान चलाकर जहां लोगों को जागरूक किया है। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में अहम भूमिका निभाई। इसीलिए उन्होंने ट्रैफिक प्रभारी हरजीत सिंह समेत उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया है। एसआइ हरजीत सिंह ने कहा कि मोगा जिले से उनका पुराना रिश्ता है। वह मोगा में विभिन्न स्थानों पर सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ट्रैफिक पुलिस को सहयोग देकर यातायात बाधित होने की समस्या का समाधान करें। इस मौके पर अध्यक्ष हरप्रीत सिंह मिक्की, जोनी, अशोक कुमार, विक्रम, रिशू अग्रवाल, राकेश लक्की, कमल सच्चर,पार्षद भरत गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी