शिविर में 60 युवाओं ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, मोगा : शहीदे आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरु व शहीद सुखदेव के शहीदी दिवस को समर्पित अहाता ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 05:31 PM (IST)
शिविर में 60 युवाओं ने किया रक्तदान
शिविर में 60 युवाओं ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, मोगा : शहीदे आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरु व शहीद सुखदेव के शहीदी दिवस को समर्पित अहाता बदन सिंह यूथ वेलफेयर क्लब एव यूथ पंजाब खत्री सभा की तरफ से रक्तदान आयोजन मितल ब्लड बैंक एव अस्पताल में लगाया गया। कैंप का उद्घाटन थाना सिटी साउथ के प्रभारी पलविदर सिंह की तरफ से रिबन काटकर किया गया। इस मौके पर खत्री सभा पंजाब के सीनियर उपाध्यक्ष वरिंद्र कौड़ा, महिला खतरी सभा पंजाब अध्यक्ष मीना कोहली, यूथ खतरी सभा के जिलाध्यक्ष हरप्रीत सहगल, डॉ. प्रोमिला सामा, नानक चोपड़ा, जतिदर बेदी, महिला खतरी सभा की अध्यक्ष नीतू चोपड़ा, काजल कपूर, शिव टंडन, यूथ वेलफेयर क्लब के चेयरमैन लक्की, अध्यक्ष ऋषि शर्मा, सहित अन्य उपस्थित थे। कैंप में 60 रक्तदानियों को मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। पलविदर सिंह ने युवाओं द्वारा लगाए गए रक्तदान कैंप की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं को शहीदों की याद को समर्पित कैंप लगाना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि शहीदों ने अपने खून से बलिदान देकर देश को आजादी दिलाने में प्रमुख निभाई। शहीदों की शहादत को रक्तदान द्वारा याद रखना युवाओं का सही दिशा में कदम बढ़ाना है। इस मौके पर महेश चोपड़ा, मोहित धवन, गोलू, मनोज जैसवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनय शर्मा, लोकेश शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल गर्ग, बोहड़ सिंह, दविदर बराड़, विक्की सितारा, हुकम चन्द, सौरभ शर्मा, अमरजीत मटवानी, गौरव गर्ग, गगन नौहरिया, अंकुर गोयल, हर्ष बांसल, महिदर पाल लूंबा, कर्ण शर्मा, मदन लाल पूरी, के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी