धर्म रक्षा सेवा मंच ने मनाया शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस

। धर्म रक्षा सेवा मंच की ओर से शहीद भगत सिंह का 114वां जन्मदिवस रामगंज के श्री राम पार्क में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 03:25 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 03:25 PM (IST)
धर्म रक्षा सेवा मंच ने मनाया शहीद 
भगत सिंह का जन्मदिवस
धर्म रक्षा सेवा मंच ने मनाया शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस

संवाद सहयोगी,मोगा

धर्म रक्षा सेवा मंच की ओर से शहीद भगत सिंह का 114वां जन्मदिवस रामगंज के श्री राम पार्क में मनाया गया। मंच के सभी सदस्य श्री राम पार्क में सरपरस्त जसवंत राय आनंद और चेयरमैन सुरिदर शर्मा गुल्लू और शहरी प्रधान सोनू अरोड़ा की अगुआई में इकट्ठा हुए और शहीद-ए-आजम को श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर प्रधान सोनू अरोड़ा और महासचिव नानक चोपड़ा ने बताया की भगत सिंह ने अपने साथी राजगुरु के साथ सांडरस को गोली मार कर लाला लाजपत राय की मौत का बदला लिया था। उन्होंने अपने साथी बुटकेश्वर दत्त के साथ सेंट्रल असेंबली में बम फेंक कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। उनका जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बाद में केक काट कर शहीद-ए- आजम का जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर सरपरस्त जसवंत राय आनंद, चेयरमैन सुरिदर गुल्लू, प्रधान सोनू अरोड़ा, महासचिव नानक चोपड़ा, वाईस चेयरमैन सनी मनचंदा,वाईस प्रधान सत्ती चावला, एग्जीक्यूटिव सदस्य सतीश राजपूत, विकास सोनी, सतीश ग्रोवर, अजमेर सिंह ढिल्लों , सुदेश ग्रोवर, सागर, हनी छाबड़ा, प्रो. परमिदर तूर, लकी शर्मा, विमल जैन, नवीन गर्ग, सोमदत शर्मा और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी