भाकियू एकता उगराहां ने बाइक रैली निकाल किया प्रदर्शन

। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) एकता उगराहां ब्लाक मोगा-दो के अध्यक्ष कुलजीत सिंह दुनेके की अगुआई में किसानों ने एकत्रित होकर बाइक रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 04:09 PM (IST)
भाकियू एकता उगराहां ने बाइक रैली 
निकाल किया प्रदर्शन
भाकियू एकता उगराहां ने बाइक रैली निकाल किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी,मोगा

गांव घलकलां के श्री गुरु हरगोबिद सिंह स्टेडियम में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) एकता उगराहां ब्लाक मोगा-दो के अध्यक्ष कुलजीत सिंह दुनेके की अगुआई में किसानों ने एकत्रित होकर बाइक रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

यह रैली गांव साफूवाला, डरोली भाई, कोरेवाला, डगरू, सद्दा सिंह वाला, सलीना रत्तियां, खोसा पांडो, लंडेके, दुन्नेके में पहुंच संपन्न हुई। इस मौके पर संबोधित करते जिला महासचिव गुरमीत सिंह किशनपुरा व जिला वित्त सचिव बलौर सिंह घलकलां ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को धरने पर बैठे को आज 300 दिन हो गए हैं, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा कानून रद करके तथा एमएसपी की गारंटी का कानून बनाकर किसानों के साथ अड़ियल रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर बरनाला की दानामंडी में मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि कृषि कानून रद किए जाएं, एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाए। इस मौके पर जसविंदर सिंह घलकलां, बलवंत सिंह दुन्नेके, बलदेव सिंह डरोली भाई, गुरदेव सिंह सद्दा सिंह वाला, सुरेन्द्र सिंह खोसा, लखवीर सिंह खोसा, सुखजीत सिंह लंडेके, सुरजीत सिंह डरोली भाई, सुखदेव सिंह लौहारा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी