भाविप ने किया सेवानिवृत्त अध्यापकों का सम्मान

भारत विकास परिषद मोगा की तरफ से आरकेएस स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत 13 सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:25 PM (IST)
भाविप ने किया सेवानिवृत्त अध्यापकों का सम्मान
भाविप ने किया सेवानिवृत्त अध्यापकों का सम्मान

संवाद सहयोगी, मोगा : भारत विकास परिषद मोगा की तरफ से आरकेएस स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत 13 सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक राजेंद्र धमीजा, विनय अग्रवाल द्वारा ज्योति प्रचंड की गई। जबकि एडवोकेट बोधराज मजीठिया, नीरज सूद ने भारत माता के चित्र पर माला अर्पित की। समारोह में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मानित करते हुए राजिदर धमीजा ने कहा कि अध्यापकों की शिक्षा की बदौलत ही आज हम समाज में अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। समागम के दौरान अध्यापक विजय कुमार गर्ग, वजीर चंद सिगला, विजयपाल सूद, नरेश सूद, दिलीप भंडारी, सुषमा रानी, संतोष कुमारी, बीना पलता, बिमला गुप्ता, कृष्णा जैन, संतोष छाबड़ा, वीणा भाटिया, रीता बेक्टर को सम्मानित किया गया। राकेश सचदेवा ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज को सही दिशा दिखाने में अध्यापकों की मुख्य भूमिका रहती है और हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम शिक्षकों को उचित सम्मान दें। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुमन कांत विज, राजेंद्र सचदेवा, सुरेंद्र अग्रवाल, राजेश पुरी , मनोज मोंगा, सुनील जैन, मदन लाल बाँसल, मैडम लीना गोयल, मनमोहन अरोड़ा, संत लाल छाबड़ा, निशि राकेश विज, केआर जोशी के अतिरिक्त शाखा के बहुत से सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी