भक्ति कुंज में शरद पूर्णिमा पर भंडारा लगाया

भक्ति कुंज में जगद्गुरु कृपालु जी महाराज के जन्मदिवस एवं शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में ठाकुर परिवार भक्ति कुंज की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:19 PM (IST)
भक्ति कुंज में शरद पूर्णिमा पर भंडारा लगाया
भक्ति कुंज में शरद पूर्णिमा पर भंडारा लगाया

संवाद सहयोगी, मोगा : भक्ति कुंज में जगद्गुरु कृपालु जी महाराज के जन्मदिवस एवं शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में ठाकुर परिवार भक्ति कुंज की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने ठाकुर जी के दरबार में पूजा करके जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की पूजा की गई आरती उपरांत लंगर का प्रसाद वितरित किया गया। भक्ति कुंज के सेवादार यशपाल पाली ने कहा कि इस जीवन में हमे अधिक से अधिक प्रभु की भक्ति उसके नाम का सिमरन करना चाहिए। मानवता की सेवा करनी चाहिए। समाज सेवा के कार्य करते जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए। इस अवसर पर हुकमचंद, यशपाल पाली, नवीन कुमार, राकेश वर्मा, रजनीश अरोड़ा, वनीत बांसल, ओमप्रकाश, संजीव कुमार, सिमरन वर्मा, महक, बिदु रानी, सपना बांसल, अनिता अरोड़ा, दर्शन, अनिता वर्मा, ज्योत्सना सूद आदि थे।

chat bot
आपका साथी