गांवों में जागरूकता वैन करेगी मोतिया मुक्त अभियान का प्रचार : डा. सुरिदर सिंह

सरकारी अस्पताल ढुडीके में सीनियर मेडिकल अफसर डा. सुरेंद्र सिंह ने मोतिया मुक्त अभियान संबंधी जागरूकता वैन को रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:16 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:16 PM (IST)
गांवों में जागरूकता वैन करेगी मोतिया मुक्त अभियान का प्रचार : डा. सुरिदर सिंह
गांवों में जागरूकता वैन करेगी मोतिया मुक्त अभियान का प्रचार : डा. सुरिदर सिंह

संवाद सहयोगी, मोगा : सरकारी अस्पताल ढुडीके में सीनियर मेडिकल अफसर डा. सुरेंद्र सिंह ने मोतिया मुक्त अभियान संबंधी जागरूकता वैन को रवाना किया। यह वैन सेहत ब्लाक ढुडीके के गांव में जाकर मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा राज्य के लोगों को बेहतर सेहत सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किए मुख्यमंत्री पंजाब मोतिया मुक्त अभियान का प्रचार करेगी। इस अभियान के तहत 50 वर्ष से ऊपर के मरीजों की आंखों की मुफ्त जांच व मोतियाबिद के मुफ्त आपरेशन 31 दिसंबर तक कैंप लगाकर किए जा रहे हैं। सीनियर मेडिकल अफसर डा. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब निवासियों के लिए शुरू किए इस बड़े प्रयास के तहत सरकारी अस्पताल ढुडीके में 50 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों की आंखों की मुफ्त स्क्रीनिग एपथालमिक अफसर परमवीर सिंह व स्टाफ नर्स किरणप्रीत कौर द्वारा की जा रही है। सरकारी अस्पताल ढुडीके में मोतिया मुक्त अभियान संबंधी जागरूकता वैन को रवाना करते लोगों को टीम की ओर से जागरूक किया गया। इस मौके पर डा. साक्षी बांसल, ब्लाक एजुकेटर लखविदर सिंह, फार्मासिस्ट राजकुमार, एपथालमिक अफसर परमवीर सिंह, स्टाफ नर्स सुखदीप कौर, फार्मासिस्ट शिव कुमार, पार्षद अमनदीप कौर, चरणप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी