विजिलेंस ब्यूरो ने लाला लाजपत राय कालेज में करवाया जागरूकता सेमिनार

। लाला लाजपत राय ग्रुप आफ कालेज घलकलां में विजिलेंस ब्यूरो यूनिट की ओर से जागरूकता सेमिनार करवाया गया। इसमें इंजीनियरिग फार्मेसी नर्सिंग एवं एजुकेशन कालेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:01 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:01 PM (IST)
विजिलेंस ब्यूरो ने लाला लाजपत राय 
कालेज में करवाया जागरूकता सेमिनार
विजिलेंस ब्यूरो ने लाला लाजपत राय कालेज में करवाया जागरूकता सेमिनार

संवाद सहयोगी,मोगा

लाला लाजपत राय ग्रुप आफ कालेज घलकलां में विजिलेंस ब्यूरो यूनिट की ओर से जागरूकता सेमिनार करवाया गया। इसमें इंजीनियरिग, फार्मेसी, नर्सिंग एवं एजुकेशन कालेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सेमिनार के दौरान भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर प्रतियोगिता भी करवाई गई। इसमें नर्सिंग की छात्रा शिवा, बीकाम के छात्र जस्सी कंबो, बीटेक की छात्रा प्रीती ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर एसएसपी फिरोजपुर विजिलेंस रेंज गौतम सिघल को कालेज चेयरमैन केके कौड़ा, सदस्य डा. रमेश मित्तल, एडवोकेट हीरा लाल शर्मा, रंजीत सिंह बराड़, मनिदर सिंह गिल ने फूलों के बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। एसएसपी विजिलेंस सिघल ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ से कहा कि वे रिश्वत और गड़बड़ी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं तथा सरकारी कामकाज को चुनौती दे सकते हैं। इस मौके पर विजेता विद्यार्थियों को ट्राफी, नकद राशि देकर उनकी हौंसला अफजाई की गई। इस मौके पर एसएसपी गौतम सिघल ने विद्यार्थियों व स्टाफ को भ्रष्टाचार खत्म करने की शपथ दिलाई।

सेमिनार में पहुंचे स्टाफ का प्रिसिपल इंजीनियरिग डा. हरप्रीत कौर, प्रिसिपल फार्मेसी डा. बलजिदर सिंह बाजवा, प्रिसिपल नर्सिंग रुपेन्द्र गिल, प्रिसिपल एजुकेशन डा. परनीता सिघल, इंचार्ज डा. एपी मेहता, एनएसएस इंचार्ज अवनीत कौर, डीन कल्चर गुरशरण चीमा ने धन्यवाद किया और मुख्यतिथि को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कालेज का फैकल्टी स्टाफ, डीन आफ कालेज, विभाग प्रमुख व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी