नेशनल कान्वेंट स्कूल का 12वीं का परिणाम शानदार रहा

। नेशनल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सीबीएसई का 12वीं कक्षा का नतीजा शत-प्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 03:37 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 03:37 PM (IST)
नेशनल कान्वेंट स्कूल का 12वीं 
का परिणाम शानदार रहा
नेशनल कान्वेंट स्कूल का 12वीं का परिणाम शानदार रहा

संवाद सहयोगी,मोगा

नेशनल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सीबीएसई का 12वीं कक्षा का नतीजा शत-प्रतिशत रहा। कामर्स ग्रुप में स्कूल के छात्र आशुतोष सचदेवा ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान, दमनप्रीत सिंह ने 96 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान और मनवीर कौर ने 91 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

इसी तरह छात्रा शिवानी ने 90 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान, कोमलप्रीत कौर ने पांचवां स्थान, मनजोत कौर ने 88 प्रतिशत अंक लेकर छठा स्थान, दिव्यानी ने 87 प्रतिशत अंक लेकर सातवां स्थान हासिल किया। नान मेडिकल ग्रुप में मेघना ने 94.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान, शगुन कौर ने 93 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान, निमरत कौर विर्क ने 91 प्रतिशत अंक लेकर

चौथा स्थान और कोमलप्रीत कौर ने 88 प्रतिशत अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया। इसी तरह, मेडिकल ग्रुप में जसलीन कौर ने 95 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, प्रिया कौर ने 93 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान, टिवंशी गोयल ने 93 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान, रिया मंगला ने 92 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान, अमनप्रीत कौर ने 89 प्रतिशत अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया।

उधर, आ‌र्ट्स ग्रुप में एकमप्रीत कौर ने 93 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, परमिदर सिंह ने 86 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान, सिमरनजोत कौर ने 84 प्रतिशत अंक लेकर अंक लेकर तीसरा स्थान, मनशिखा ने 80 प्रतिशत अंक लेकर लेकर चौथा स्थान हासिल किया।

स्कूल के चीफ एजुकेशन एडवाइजर

जसवंत सिंह दानी, प्रिसिपल अंबिका दानी, वाइस प्रिसिपल हरलीन कौर, कोआर्डिनेटर परमवीर सिंह, इन्द्रप्रताप सिंह, डा. दीपिका दान ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी