धर्मकोट में होगी सेना की भर्ती रैली, डीसी ने अधिकारियों के साथ प्रबंधों पर की चर्चा

। भारतीय सेना की ओर से जिले में दिसंबर माह में भर्ती रैली करवाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:23 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:23 PM (IST)
धर्मकोट में होगी सेना की भर्ती रैली, डीसी ने 
अधिकारियों के साथ प्रबंधों पर की चर्चा
धर्मकोट में होगी सेना की भर्ती रैली, डीसी ने अधिकारियों के साथ प्रबंधों पर की चर्चा

संवाद सहयोगी,मोगा

भारतीय सेना की ओर से जिले में दिसंबर माह में भर्ती रैली करवाई जा रही है। इस भर्ती में मोगा, मोहाली, रोपड़, लुधियाना तथा मालेरकोटला से संबंधित उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।

इस भर्ती रैली का आयोजन सरकारी

स्कूल गांव गलोटी में होगा। इसकी तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ डिप्टी कमिश्नर हरीश नायर ने बुधवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने

भर्ती के प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को अलग-अलग ड्यूटियां सौंपी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कोई परेशानी न हो, इसे यकीनी बनाएं। इस बैठक

में संत बाबा गुरमीत सिंह खोसा पांडो, सहायक कमिश्नर गुरवीर सिंह कोहली, एसएसपी सुरिंदरजीत सिंह मंड, एसडीएम धर्मकोट चारूमिता, जीओजी प्रमुख कर्नल बलकार सिंह, जिला रोजगार अफसर परमिदर कौर, जनरल मैनेजर पंजाब रोडवेज समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस रैली को सफलत पूर्वक संपन्न करवाने के लिए एसडीएम धर्मकोट को नोडल अफसर बनाया गया है। सेना की इस भर्ती रैली में लगभग 2500 युवकों के शामिल होने की उम्मीद है। ये भर्ती लगातार 15 दिन तक चलेगी। रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों तथा रैली को आयोजित करने वाले सेना के अधिकारियों के रहने, खान-पान का प्रबंध गुरु साहिब चैरिीटेबल ट्रस्ट खोसा पांडो की ओर से किया जाएगा। डीसी ने पुलिस विभाग को रैली के दौरान पुख्ता सुरक्षा प्रबंध करने की हिदायत की। उन्होंने रात के समय रैली स्थल की पैट्रोलिग करने व ट्रैफिक मैनेजमेंट की जिम्मेदारी भी पुलिस विभाग को सौंपी। डिप्टी कमिश्नर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट को अच्छी तरह चेक किया जाए, ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर रोडवेज को बस सेवा मुहैया करवाने के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न तहसील हेड क्वार्टर से रैली स्थल के लिए विशेष बस सेवा का

प्रबंध किया जाएगा। डीस ीने कहा कि इस भर्ती रैली में नौजवानों

को पैसे लेकर भर्ती कराने वाले फर्जी एजेंटों से बचाने क लिए भी एक

स्पेशल सेल स्थापित किया जाएगा। अगर किसी भी उम्मीदवार के ध्यान में एजेंट सामने आते हैं, तो वह इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें।

chat bot
आपका साथी