ब्लूमिग बड्स स्कूल में मनाया सेना दिवस

ब्लूमिग बड्स स्कूल में शुक्रवार को ग्रुप चेयरमैन संजीव कुमार सैनी की अध्यक्षता में समारोह करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:56 PM (IST)
ब्लूमिग बड्स स्कूल में मनाया सेना दिवस
ब्लूमिग बड्स स्कूल में मनाया सेना दिवस

संवाद सहयोगी, मोगा : ब्लूमिग बड्स स्कूल में शुक्रवार को ग्रुप चेयरमैन संजीव कुमार सैनी, चेयरपर्सन कमल सैनी की अगुवाई में इंडियन आर्मी डे मनाया गया। इस दौरान स्कूली अध्यापकों द्वारा सुंदर चार्ट बनाए गए तथा इस संबंधी जानकारी संयुक्त करते कहा कि हमारे देश की आर्मी सेना वर्ष 365 दिन हमारी आजादी को बचाने के लिए संघर्ष करती है तथा हमारा यह फर्ज बनता है कि उनकी खुशी में शामिल हो तथा उनके द्वारा दी कुर्बानियों को याद करें। स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि इस दिन की शुरुआत भारत के लेफ्टीनेंट जनरल केएम करियप्पा को सम्मान देने के लिए की गई थी, जो भारत के पहले सेनापति थे। उन्होंने कहा कि इस दिन दिल्ली इंडिया गेट पर बनी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाती है तथा परेड भी की जाती है। इस समागम में सेना के परिवारों को भी बुलाया जाता है सैनिक जंग का एक नमूना पेश करते है तथा अपने कौशल योग्य राजनीति के बारे भी बताते हैं तथा देश के नौजवानों को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1776 में कलकत्ता में ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय सेना का गठन किया। पूरे देश में भारतीय सेना की 53 छावनी व 9 बेस है। दुनियां के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण भारतीय सेना ने किया। भारतीय सेना ने इसका निर्माण अगस्त 1982 में किया। उन्होंने कहा कि भारत देश की सीमाएं भी रक्षा करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देना व देश की रक्षा ही भारतीय सेना दिवस का मुख्य उददेश्य है। इस दिन दुश्मनों को मुंहतोड़ जबाव देने वाले वीर जवानों को तथा देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों के परिवारों को सैना पदक व पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।

chat bot
आपका साथी