श्री सनातन धर्म शिव साई मंदिर में करवाया जागरण

। श्री सनातन धर्म शिव साई मंदिर में महामाई के 27वें वार्षिक जागरण का आयोजन श्रद्धा से किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:36 PM (IST)
श्री सनातन धर्म शिव साई मंदिर में करवाया जागरण
श्री सनातन धर्म शिव साई मंदिर में करवाया जागरण

संवाद सहयोगी, मोगा

श्री सनातन धर्म शिव साई मंदिर में महामाई के 27वें वार्षिक जागरण का आयोजन श्रद्धा से किया गया। इस दौरान पंडित नंद किशोर व पंडित राज मिश्रा की अगुआई में सुदेश मित्तल एव सरोज मित्तल, डा. गोपाल मित्तल ने परिवार सहित महामाई के दरबार में माथा टेका।

उन्होंने मां भगवती का पूजन करते हुए पारिवारिक सुख शांति एव समृद्धि की कामना की। दरबार का उद्घाटन पार्षद मंजीत कौर व जगदीप सिंह जग्गू ने किया। विधयक डा. हरजोत कमल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। लंगर की सेवा रघुबीर गर्ग, कुलदीप गर्ग की ओर से की गई।

इस दौरान साईं दीवाने भजन मंडली के सदस्यों ने महामाई का गुणगान करते हुए मधुर भेंटों के जरिए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। गायक नीरज चड्ढा ने जय माता दी कहंदा जा, भवना दी चढ़ाई चड़दा जा, रंग बरसे दरबार मात तेरे रंग बरसे .. आदि भजनों से समां बांधा। इस अवसर पर जोगिदर पाल पांडे, अमित शर्मा, जगदीप सिंह जग्गू, राजकुमार गांधी, राकेश कुमार, उमेश सिगला, राजिदर सिगला, अतुल शर्मा, रघुवीर गर्ग, शक्ति बांसल, योगेश छाबड़ा, अभी शर्मा, अजय गर्ग, गोपाल कृष्ण, नरेश कुमार, विकास शर्मा, गोरी शंकर, परवीन कालिया के अलावा अन्य उपस्थित थे। इस दौरान रेणुका शर्मा एवं उनकी मंडली की तरफ से सर्वप्रथम दुर्गा चालीसा के पाठ किए गए। बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मदिन पर करवाया कार्यक्रम बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के जन्मदिन को समर्पित धार्मिक समागम सूबेदार जोगिदर सिंह चौक में किसान संघर्ष समिति की ओर से डा. कुलदीप सिंह गिल की अगुआई में करवाया गया।

इस मौके पर डा. कुलदीप सिंह ने कहा कि बंदा सिंह बहादुर के दिखाए मार्ग पर चलकर किसान तीनों कृषि कानून रद करवाकर जीत प्राप्त करेंगे। इस मौके पर एडवोकेट नसीब बावा, वी के सिंह, रशपाल सिंह पटवारी, ज्ञान सिंह, जोगदिर सिंह संघा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी