दरगाह बाबा मुराद शाह पर लगाया वार्षिक भंडारा

। रेलवे स्टेशन में बने बाबा मुराद शाह की दरगाह पर पीर बाबा मुराद शाह का वार्षिक भंडारा लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 03:35 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 03:35 PM (IST)
दरगाह बाबा मुराद शाह पर लगाया वार्षिक भंडारा
दरगाह बाबा मुराद शाह पर लगाया वार्षिक भंडारा

संवाद सहयोगी, मोगा

रेलवे स्टेशन में बने बाबा मुराद शाह की दरगाह पर पीर बाबा मुराद शाह का वार्षिक भंडारा लगाया गया। इस दौरान यहां दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने दरगाह पर चिराग रोशन किए, वहीं सर्वभले के लिए प्रार्थना की।

सर्वप्रथम मुख्य सेवादार मोहन दास, लाल चंद एवं अन्य सदस्यों ने बाबा मुराद शाह की दरगाह पर चादर चढ़ाकर चिराग रोशन किया। चुपकीती से आए कव्वालों की ओर से कव्वालियां पेश की गईं। इकबाल कव्वाल ने मेरा सोहना सजन घर आया, अज लगिया मेला तेरे दर ते., आदि कव्वालियों से संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मुख्य सेवादार मोहन दास और लाल चंद ने बताया कि यह ऐसा स्थान है यहां एक और दरगाह बनी है दूसरी तरफ शिव मंदिर स्थापित है। इसका नींव पत्थर वर्ष 1986 में रेलवे स्टाफ की ओर से रखा गया था। तब से ही हर वर्ष दरगाह पर भंडारा लगाया जाता है। समागम की समाप्ति पर सभी को भंडारे का प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर मोहन दास, दलीप कुमार, साजन, लालचंद, बिल्लू, लखन, राम लुभाया, विक्की, चुनी लाल, सुरिदर सिंह हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी