पटियाला महारैली में शामिल होंगे सेहत विभाग के पेंशनर

। सेहत विभाग पेंशनर एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक चमकौर सिंह सरां की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:00 PM (IST)
पटियाला महारैली में शामिल 
होंगे सेहत विभाग के पेंशनर
पटियाला महारैली में शामिल होंगे सेहत विभाग के पेंशनर

संवाद सहयोगी मोगा

सेहत विभाग पेंशनर एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक चमकौर सिंह सरां की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते मंजीत सिंह, नायब सिंह और हरचंद सिंह महेशरी ने कहा कि पे-कमीशन के नोटिफिकेशन ने पंजाब सरकार के मुलाजिम विरोधी चेहरे को बेनकाब कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पे-कमीशन की रिपोर्ट से मुलाजिमों व पेंशनरों को घाटा पड़ रहा है। सरकार द्वारा भत्तों में कटौती की गई है, मेडिकल भत्ते में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई तथा डीए की किश्तों का बकाया सरकार हजम कर चुकी है। बैठक में सारे साथियों ने पंजाब एवं यूटी मुलाजिम एवं पेंशनर संयुक्त फ्रंट की ओर से निर्धारित प्रोग्राम अनुसार 29 जुलाई को पटियाला में हो रही महारैली में शामिल होने का फैसला किया गया।

इस मौके पर सुषमा भंडारी, विजय साहनी, सुरेन्द्र कौर, हरदीश कौर, हरभजन कौर भट्टी, बेअंत कौर, शशि काला, त्रिलोचन सिंह सोढ़ी, बलौर सिंह, जीतपाल, बंटा सिंह, मलकीत सिंह, अमरजीत सिंह, जगमेल सिंह, बलदेव राज चोपड़ा, सुरेन्द्र सिंह, चेत राम, अमर सिंह, मक्खन सिंह, मनमोहन राय, अवतार सिंह आदि मौजूद थ्ेा।

chat bot
आपका साथी