आनलाइन प्रतियोगिता के ब्लाक स्तरीय परिणाम

मोगा जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) जसपाल सिंह औलख व डिप्टी डीईओ राकेश कुमार के नेतृत्व में गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती को समर्पित आनलाइन शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:47 PM (IST)
आनलाइन प्रतियोगिता के ब्लाक स्तरीय परिणाम
आनलाइन प्रतियोगिता के ब्लाक स्तरीय परिणाम

संवाद सहयोगी, मोगा

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) जसपाल सिंह औलख व डिप्टी डीईओ राकेश कुमार के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों में गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती को समर्पित आनलाइन शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने लेखनी के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर सुंदर लेखन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं के बारे में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के परिणामों के बारे में नोडल अधिकारी दिलबाग सिंह बराड़ ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसके तहत ब्लाक मोगा के सरकारी हाई स्कूल वेरोके ने पहला स्थान व सरकारी हाई स्कूल लंगेआना खुर्द ने दूसरा स्थान, ब्लाक धर्मकोट-1 से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुरा कलां ने पहला स्थान और सरकारी हाई स्कूल बड्डूवाल ने दूसरा स्थान, ब्लाक धर्मकोट-2 से सरकारी हाई स्कूल दोलेवाला ने प्रथम स्थान और सरकारी हाई स्कूल मंदिर ने दूसरा स्थान, ब्लाक मोगा-1 से सरकारी राजकीय ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल डाला ने पहला स्थान व गवर्नमेंट ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल डाला दूसरा स्थान, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिघावाला ने पहला स्थान व सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोसा रणधीर ने दूसरा स्थान, गवर्नमेंट ग‌र्ल्स हाई स्कूल पतो हीरा सिंह से निहाल सिंह वाला प्रथम स्थान व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैदोके ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उक्त परिणाम कविता, भाषण, स्लोगन, ड्राइंग व श्रुतलेख प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को लेकर किए गए है, जिसमें हर स्कूल को उनके विषयानुसार शामिल किया गया था।

इस बारे में विजेता छात्रों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों, अभिभावकों और स्कूल के कर्मचारियों डीईओ व डिप्टी डीईओ ने बधाई दी है। विशेष धन्यवाद जज पैनल और तकनीकी समिति के गुरपीर सिंह व रविदरपाल सिंह की टीम को दिया।

chat bot
आपका साथी