सुंदर लिखाई प्रतियोगिता में अनमोल व दविदर कौर ने पाया पहला स्थान

। सरकारी प्राइमरी स्कूल में ब्लाक स्तर पर मातृ भाषा को समर्पित मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 03:56 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 03:56 PM (IST)
सुंदर लिखाई प्रतियोगिता में अनमोल 
व दविदर कौर ने पाया पहला स्थान
सुंदर लिखाई प्रतियोगिता में अनमोल व दविदर कौर ने पाया पहला स्थान

जागरण संवाददाता.मोगा

सरकारी प्राइमरी स्कूल में ब्लाक स्तर पर मातृ भाषा को समर्पित मुकाबले करवाए गए। मुकाबलों में सुंदर लिखाई कलम में अनमोल सिंह चंदनवां ने पहला, गुरपिदर कौर ने दूसरा स्थान, सुंदर लिखाई जैल पैन मुकाबलों में दविदर कौर घल्लकलां ने पहला, जसमीन कौर ने दूसरा, भाषण मुकाबले में गुरविदर सिंह थम्मन वाला ने पहला, तरणप्रीत सिंह मोगा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता गायन में गुरपिदर कौर ने पहला, हरवीन कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। पढ़ने के मुकाबले में सहजदीप सिंह ने पहला, नवप्रीत कौर ने दूसरा स्थान, बोल लिखित मुकाबले में मनप्रीत कौर ने पहला, कमलप्रीत कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कहानी सुनाने के मुकाबले में हरमनजोत सिंह मोगा नंबर-तीन ने पहला, गायत्री डगरू ने दूसरा स्थान हासिल किया। चित्र कलां में अर्शदीप कौर ने पहला, पवनप्रीत कौर मोगा नंबर-तीन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। आम ज्ञान में विशाल हंस ने पहला, हरदीप सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सुंदर लिखाई अध्यापकों में मंजीत सिंह ने पहला, कमलजीत सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मंच का संचालन जय इन्द्रपाल सिंह ने किया।

इस मौके पर पूर्व सरपंच डगरू बाघ सिंह ने बच्चों को अपनी मातृ भाषा के महत्व की विस्तार से जानकारी दी। पहले तीन स्थान हासिल करने वाले बच्चों को ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सतनाम सिंह, हरमनदीप सिंह, अशोक कुमार, हरप्रीत सिंह सीएचटी, बलकरण सिंह एचटी, गुरचरण सिंह सीएचटी, हरिदर सिंह सीएचटी, शीला देवी, गगनदीप सिंह, प्रदीप कुमारी शर्मा, हरप्रीत सिंह, जतिदर सिंह, गुरविदर सिंह आदि उपस्थित थे। अंत में आए सारे मुख्य अधिकारियों व बच्चों का इस मुकाबले में भाग लेने पर धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी