आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने कांग्रेस विधायक के घर के आगे की नारेबाजी

आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की जिला इकाई की ब्लाक मोगा-1 की अध्यक्ष किरणदीप कौर ब्लाक मोगा -2 की अध्यक्ष जसपाल कौर व जिलाध्यक्ष महेन्द्र कौर पत्तों की अगुआई में कांग्रेसी विधायक डा. हरजोत कमल के घर के आगे मांगों को लेकर भूख हड़ताल की गई। पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:36 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने कांग्रेस विधायक के घर के आगे की नारेबाजी
आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने कांग्रेस विधायक के घर के आगे की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, मोगा : आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की जिला इकाई की ब्लाक मोगा-1 की अध्यक्ष किरणदीप कौर, ब्लाक मोगा -2 की अध्यक्ष जसपाल कौर व जिलाध्यक्ष महेन्द्र कौर पत्तों की अगुआई में कांग्रेसी विधायक डा. हरजोत कमल के घर के आगे मांगों को लेकर भूख हड़ताल की गई। पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। वर्करों व हेल्परों ने अपने खून के साथ लिखा मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजने के लिए विधायक को सौंपा। नेताओं ने मांग की कि आंगनबाड़ी सेंटरों पर तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को वापस सेंटरों में भेजा जाए, नर्सरी टीचर का दर्जा आंगनबाड़ी वर्करों को दिया जाए, पंजाब की आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों को मुख्य विभाग के तहत लाया जाए, वर्करों को स्मार्ट फोन दिए जाए, 2017 से लंबित पैसे रिलीज किए जाए, मिन्नी आंगनबाड़ी वर्कर को पूरी आंगनबाड़ी वर्कर का दर्जा दिया जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें न मानी गई तो फिर कांग्रेसी मंत्रियों के घर का घेराव करके दो दिन की भूख हड़ताल रखी जाएगी। साथ ही खून से लिखकर मांग पत्र दिए जाएंगे। इस मौके पर अमरजीत कौर साफूवाला, अमर कौर, प्रीतम कौर, सर्बजीत कौर, परमिदर कौर, लखवीर कौर के अलावा आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी