आंगनबाड़ी वर्करों ने फूंका सरकार का पुतला

मोगा के जिला प्रबंधकीय का?पलैक्स के सामने शुक्रवार को केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ आल इंडिया आंगनवाड़ी वर्कर्ज,हैल्पर यूनियन पंजाब एंटक द्वारा अपनी लंबित मांगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 05:29 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने फूंका सरकार का पुतला
आंगनबाड़ी वर्करों ने फूंका सरकार का पुतला

संवाद सहयोगी, मोगा : मोगा के जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के सामने शुक्रवार को आंगनवाड़ी वर्कर्ज, हेल्पर यूनियन पंजाब एंटक द्वारा को लेकर सरकार का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ¨छदर कौर दुन्नेके, जिला वित्त सचिव गुरप्रीत चुगावां ने कहा कि केन्द्र सरकार आइसीडीएस स्कीम को प्राइवेट सैक्टर के हाथों में देकर खत्म करने की योजनाएं बना चुकी है। प्री नर्सरी कक्षा न देकर बच्चे प्राइमरी स्कूलों में भेज दिए गए। आंगनबाड़ी वर्करों, हेल्परों के पास बच्चों की गिनती कम रह गई। अगर सरकार प्री नसरी कक्षा प्राइमरी स्कूल में ही शुरू करना चाहती है तो आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर का क्या प्रबंध किया है। प्राइमरी स्कूलों में आंगनवाड़ी सेंटरों के लिए योग्य बिल्डिंग बनाई जाए, प्री नर्सरी कक्षाएं आंगनवाड़ी सेंटर को दी जाए, आंगनवाड़ी सैंटरों राशन भेजा जाए, केन्द्र रकार आंगनवाड़ी वर्करों का 1500 तथा हेल्परों के 750 रुपए मान भत्ता बढ़ाया जाए, आंगनवाड़ी हैल्परों व वर्करों को सरकारी मुलाजिम घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान न दिया तो संघर्ष को और तीव्र किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी केन्द्र व राज्य सरकार की होगी।

chat bot
आपका साथी