अमर कुमार सोनू बने शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश महासचिव

शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश अध्यक्ष योगराज शर्मा और प्रदेश युवा अध्यक्ष संजीव भास्कर के दिशा-निर्देशों पर अमर कुमार सोनू को पंजाब युवा सेना बाल ठाकरे का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:25 PM (IST)
अमर कुमार सोनू बने शिवसेना बाल  ठाकरे के प्रदेश महासचिव
अमर कुमार सोनू बने शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश महासचिव

संवाद सहयोगी,मोगा

शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश अध्यक्ष योगराज शर्मा और प्रदेश युवा अध्यक्ष संजीव भास्कर के दिशा-निर्देशों पर अमर कुमार सोनू को पंजाब युवा सेना बाल ठाकरे का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया।

इस मौके पर प्रदेश सचिव टीटू शर्मा, मंगत राम मंगा जिलाध्यक्ष, अशोक कुमार जिलाध्यक्ष युवा सेना, नरेन्द्र सिंह सोढ़ी, सुरेन्द्र सिंह, चरणजीत सिंह गिल, अंग्रेज सिंह, राजेश शर्मा, हरजिदर सिंह, सुरेन्द्र बिल्ला आदि ने अमर कुमार सोनू को सिरोपा देकर सम्मानित किया। नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अमर कुमार सोनू ने कहा कि जो उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है वह उसे पूरी तनदेही से निभाएंगे और पार्टी की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव टीटू शर्मा व जिलाध्यक्ष मंगत राम मंगा ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वालों को बनता मान सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने पार्टी की विचारधारा से भी सभी को अवगत करवाया। श्री चितपूर्णी दुर्गा मंदिर में किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ वेदांत नगर स्थित श्री चितपूर्णी दुर्गा मंदिर में श्री हनुमान चालीसा का श्रद्धालुओं ने पाठ किया। पंडित कृष्ण गौड़ ने बालाजी के दरबार में पूजन किया।

सभी ने कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए बालाजी से प्रार्थना की। बाला जी के दरबार में गणपति राखो मेरी लाजा, पूर्ण कीजो मेरे काज, दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं आदि भजनों का गुणगान किया गया। हनुमान जी की भक्ति करने वाले भक्तों पर कभी संकट नहीं आते इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है। इस तरह के संकट समय समय पर आते रहते हैं। ऐसे वक्त में हमें घबराना नहीं चाहिए। बल्कि संयम के साथ एक दूसरे का साथ देना चाहिए। पंडित कृष्ण गौड़ ने बताया कि मंदिर में मेहंदीपुर वाले बाला जी की मूर्ति स्थापित है। साथ ही दरबार में मेहंदीपुर बाला जी से लाई गई बाबा की अखंड ज्योत जग रही है। जो भी भक्त हनुमान जी की आराधना करता है प्रभु राम उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण करते हैं। प्रभु राम के नाम का गुणगान व हनुमान जी के भजनों का गायन करना चाहिए। ताकि दुखों का निवारण हो।

chat bot
आपका साथी