मूसलाधार बारिश से शहर के कई हिस्से पानी में डूबे

। शहर में सोमवार की शाम को रिमझिम बारिश के बाद मंगलवार दोपहर में मूसलाधार बारिश से एक बार फिर शहर फिर जल-थल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:39 PM (IST)
मूसलाधार बारिश से शहर के कई हिस्से पानी में डूबे
मूसलाधार बारिश से शहर के कई हिस्से पानी में डूबे

जागरण संवाददाता.मोगा

शहर में सोमवार की शाम को रिमझिम बारिश के बाद मंगलवार दोपहर में मूसलाधार बारिश से एक बार फिर शहर फिर जल-थल हो गया। पुरानी दाना मंडी में भारत माता मंदिर वाला हिस्सा तो पूरी तरह जलमग्न नजर आया, वहां रेहड़ी वालों को दूसरे स्थान पर अपनी रेहड़ियां ले जाने लगीं, काफी देर तक उन्होंने पानी निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके, यही स्थिति गीता भवन के सामने की रही, वहां बड़े हिस्से ने झील का रूप ले लिया था। तेज बारिश के बाद पारा भी एक डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे तक मोगा तहसील में 2.8 एमएम बारिश रिकार्ड की गई, जबकि दोपहर करीब 12 बजे के बाद आसमान में छाए घनघोर बादलों के बीच मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते परवाना नगर, गीता भवन, पुरानी दाना मंडी, रेलवे रोड, न्यू टाउन, मुख्य हाइवे फिरोजपुर रोड, अकालसर रोड, भीमनगर कैंप, अहाता बदन सिंह आदि शहर के बड़े हिस्से जल-थल दिखाई देने लगे। गीता भवन चौक में नगर निगम की मार्केट की पार्किंग का पूरा हिस्सा तालाब में बदला हुआ नजर आया। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बारिश बुधवार को भी जारी रहने की संभावना है।

बीच में कुछ दिन बारिश बंद हो जाने के कारण उमस भरी गर्मी फिर से बेचैन करने लगी थी, सोमवार की शाम को हल्की बूंदा-बांदी के बाद उमस भरी गर्मी ने बेचैनी ज्यादा बढ़ा दी थी, लेकिन मंगलवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली।

chat bot
आपका साथी