कांग्रेस वर्करों की अनदेखी नया नहीं पुराना मामला : धीर

जिला इंटक के अध्यक्ष विजय धीर एडवोकेट ने कहा है कि अफसरशाही की उपेक्षा कांग्रेस वर्करों का पुराना दर्द है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:16 PM (IST)
कांग्रेस वर्करों की अनदेखी नया 
नहीं पुराना मामला : धीर
कांग्रेस वर्करों की अनदेखी नया नहीं पुराना मामला : धीर

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला इंटक के अध्यक्ष विजय धीर एडवोकेट ने कहा है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी समागम में पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ का ये कहना कि पंजाब में कांग्रेस को अफसरशाही मार गई, जमीनी हकीकत है। ये दर्द सिर्फ जाखड़ का ही नहीं बल्कि हर कांग्रेस वर्कर का है।

विजय धीर ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस भवन में उस समय उठाई थी जब फरीदकोट संसदीय हलके से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार तय करने के लिए नेताओं की राय जानने के लिए सीनियर कांग्रेसी नेताओं की बैठक तत्कालीन अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बुलाई थी, लेकिन तब उनकी बात अनसुनी कर दी गई। आज जब सबके सामने ये स्थिति आई है तो बहुत कुछ हाथ से निकल चुका है। हालांकि उस समय जाखड़ ने भरोसा दिया था कि लोकसभा चुनाव के बाद एजेंडा तैयार करेंगे, ताकि सरकारी दफ्तरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बात सुनी जा सके। इस मौके पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस व्यापार सेल के प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष रमेश कुक्कू, प्रदेश इंटक महासचिव दविदर सिंह जौड़ा, प्रदेश यूथ इंटक महासचिव प्रवीण कुमार शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी