जलालाबाद पूर्वी स्कूल में नया दाखिला लेने वाले बच्चों को दी जा रही फ्री किताबें

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालाबाद पूर्वी में इंचार्ज प्रिसिपल राजकुमार लेक्चरर बलविदर सिंह तेजेन्द्र सिंह जश्न व समूचे स्टाफ द्वारा स्कूल में नया दाखिला लेने वाले हर विद्यार्थी का स्वागत किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:30 PM (IST)
जलालाबाद पूर्वी स्कूल में नया दाखिला लेने वाले बच्चों को दी जा रही फ्री किताबें
जलालाबाद पूर्वी स्कूल में नया दाखिला लेने वाले बच्चों को दी जा रही फ्री किताबें

संवाद सहयोगी,मोगा

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालाबाद पूर्वी में इंचार्ज प्रिसिपल राजकुमार, लेक्चरर बलविदर सिंह, तेजेन्द्र सिंह जश्न व समूचे स्टाफ द्वारा स्कूल में नया दाखिला लेने वाले हर विद्यार्थी का स्वागत किया जा रहा है।

तेजेन्द्र सिंह जशन स्टेट अवार्डी ने कहा कि जिला शिक्षा अफसर राजीव कुमार छाबड़ा की प्रेरणा व उप जिला शिक्षा अफसर कम नोडल अफसर की मेहनत से जिले के सभी अध्यापक दाखिला मुहिम को मिशन समझ कर चला रहे हैं। इसी का नतीजा है कि मोगा जिला समूचे राज्य में पहले दो स्थानों में अपनी जगह बनाने में सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के प्रयासों से विद्यार्थियों के लिए मुफ्त दी जाने वाली किताबें भी स्कूलों में पहुंच चुकी हैं। जैसे ही नया विद्यार्थी स्कूल में दाखिला लेता है, स्टाफ द्वारा उसे किताबों का सैट दिया जाता है।

स्कूल में दाखिल होने वाले विद्यार्थी रणदीप सिंह, उसके पिता रंजीत सिंह व माता सुखविदर कौर ने स्कूल स्टाफ द्वारा दिए सहयोग व सम्मान के लिए धन्यवाद करते कहा कि सरकारी स्कूल में दाखिल होने से बढि़या शिक्षा तो मिलेगी, बल्कि निजी स्कूल की भारी फीस देने का बोझ भी उनके सिर से उतर गया है। हनुमान जी की भक्ति करने से जीवन में नहीं आते संकट : पंडित राम चंद्ऱ गीता भवन में नवरात्र के उपलक्ष्य में जारी श्री रामायण के पाठ के दौरान हनुमान जी की विशेष पूजा का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित गोपाल व राम चन्द्र की अध्यक्षता में ये पूजा की गई।

इस दौरान पहुंचे वार्ड 42 के पार्षद गौरव गुप्ता गुड्डू ने नवग्रह पूजन और कलश पूजन करके मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति के लिए चोला (नए वस्त्र) भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि हनुमान जी की भक्ति करने वाले भक्तों पर कभी संकट नही आते हैं। हनुमान जी ही ऐसे देव हैं जिनकी आराधना से बड़ी से बड़ी ग्रह बाधा टल जाती है। हनुमान जी सदैव अपने प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन रहते है इसलिए जिस जगह पर हनुमान जी का संकीर्तन होता है वहां श्रीराम का पहरा लगता है। इस दौरान महिलाओं ने भजन कीर्तन व रामायण का पाठ करते हुए हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर एडवोकेट सुनील गर्ग, सुरिदर गोयल, पवन अग्रवाल, रविदर सूद, बाल कृष्ण गोगी, राम रशपाल अग्रवाल, पवन कुमार,प्रवीण लता, किरणा देवी, पार्षद गौरव गुप्ता, अंजली गुप्ता, पुष्पा देवी, लवली गुप्ता, पंडित गोपाल , पंडित राम चंद्र, चुन्नी लाल के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी