स्लम बस्तियों व गांवों में टीकाकरण की गति बढ़ाएं : अनीता दर्शी

स्लम बस्यिों व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाई जाए। यह शब्द मंगलवार को एनजीओ के एक वफद के साथ बैठक के दौरान एडीसी अनीता दर्शी ने कहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:35 PM (IST)
स्लम बस्तियों व गांवों में टीकाकरण की गति बढ़ाएं : अनीता दर्शी
स्लम बस्तियों व गांवों में टीकाकरण की गति बढ़ाएं : अनीता दर्शी

संवाद सहयोगी,मोगा

स्लम बस्यिों व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाई जाए। यह शब्द मंगलवार को एनजीओ के एक वफद के साथ बैठक के दौरान एडीसी अनीता दर्शी ने कहे।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में टीकाकरण में समाज सेवी एवं धार्मिक संस्था का बड़ा सहयोग मिल रहा है। जबकि ग्रामीण एवं स्लम क्षेत्रों में इनके सहयोग की बहुत जरूरत है। इस मौके पर एनजीओ एसके बांसल, भावना बांसल व पार्षद अरविदर कानपुरिया ने कहा कि इस संबंध में विभिन्न एसोसिएशनों से तालमेल किया जाएगा।

इस मौके पर हेल्प इंडिया के चेयरमैन एसके बांसल, सीनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश सेठी, अग्रवाल वूमन सैल की भावना बांसल, मानवाधिकार संस्था के प्रियव्रत गुप्ता, खालसा सेवा सोसायटी के अरविदर कानपुरिया, लवली सिगला, एडवोकेट प्रियंका गुप्ता, सोशल वैल्फेयर क्लब के ओम प्रकाश उपस्थित थे। सोशल वेलफेयर क्लब ने लगाया सातवां वैक्सीनेशन कैंप कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है और एक बार फिर से हालात बिगड़ रहे हैं। इस महामारी पर काबू पाने के लिए पंजाब सरकार के मिशन फतेह को सफल बनाने के लिए सोशल वेलफेयर क्लब द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर गुरुद्वारा संत गुलाब सिंह घोलिया वाले में सातवां वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

इस दौरान सिविल हास्पिटल की सेहत विभाग की टीम द्वारा 70 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई। इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज हरजीत सिंह, क्लब के प्रधान ओपी कुमार ने लोगों को इस वैक्सीन के असर बारे जानकारी दी और उनके मन में फैली डर की भावना को दूर किया गया। क्लब प्रधान ओ पी कुमार ने कहा कि हमारी संस्था मंगलवार को सातवां टीकाकरण कैंप लगाया है तथा आगे भी संस्था प्रशासन का इसी तरह ही सहयोग करती रहेगी। इस अवसर पर स्वर्णकार संघ के प्रधान बलवीर सिंह रामूवालिया, समाजसेवी हनी मंगा, झलमन दास,यशपाल पाली, पवन कुमार, हनी मंगा, अमरजीत, राजिदर विक्की, सुखचैन सिंह, राजेंद्र सचदेवा, शमशेर सिंह, पी एस चहल , राकेश भल्ला, जसपाल धुन्ना के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी