आरोपित के पिता ने दिखाये सबूत तो नेता अस्पताल से हुआ भूमिगत

आम आदमी पार्टी के नेता अमित पुरी को बंधक बनाने व जबरन वसूली के मामले में केस।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:46 PM (IST)
आरोपित के पिता ने दिखाये सबूत तो नेता अस्पताल से हुआ भूमिगत
आरोपित के पिता ने दिखाये सबूत तो नेता अस्पताल से हुआ भूमिगत

जागरण संवाददाता, मोगा : आम आदमी पार्टी के नेता अमित पुरी को बंधक बनाने व जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार दो लोगों को थाना सिटी-1 पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर 23 अप्रैल तक रिमांड पर लिया है। इस बीच आरोपित के पिता गुरप्रीत सिंह ने सबूतों के साथ बड़ा खुलासा किया है।

गुरप्रीत सिंह का कहना है कि आप नेता ने उनसे बेटे जसकरण को गलत फंसाया है। जबकि आप नेता ने उसके बेटे को पहले नशे का आदी बनाया, बाद में अपने साथ अनैतिक काम करवाते हुए वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। अपने बेटे के साथ आप नेता की चैट व अन्य वीडियो क्लिप लेकर गुरप्रीत सिंह व उनकी पत्नी सर्बजीत सिंह एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल से मिलने बुधवार को पहुंचे थे, लेकिन एसएसपी बुधवार को जिले में न होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। वीरवार को एसएसपी के आने के बाद वे उन्हें अपने बेटे की बेगुनाही के सबूतों व आप नेता के खिलाफ तथ्य पेश करेंगे। आरोपित जसकरण के पिता व मां के सामने आने के बाद आप नेता अमित पुरी मथुरादास सिविल अस्पताल से बिना छुट्टी लिए भूमिगत हो गए। जसकरण सिंह के पिता की ओर से लगाए गए आरोपों के संबंध में जब आप के संयुक्त सचिव अमित पुरी से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क कर उनका पक्ष दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर जानना चाहा तो उन्होंने ये कहकर फोन काट दिया कि वे फोन पर बात नहीं करेंगे, मिलकर बात करेंगे। बाद में उनका फोन स्विच हो गया। अंतिम बार हमने उनसे शाम को 6 बजकर 46 मिनट पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन फोन स्विच आफ आ रहा था। ये है मामला

थाना सिटी वन में दो दिन पहले अमित पुरी पुत्र ओमप्रकाश निवासी निगाहा रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी। युवी व जसकरण सिंह उर्फ जस्सा निवासी जगदेव नगर ने कहा था कि इन लोगों से फेसबुक व कुछ समय पहले उसकी फ्रैंडशिप हुई थी। 18 अप्रैल को युवी ने उसे फोन करके गिल पार्क के पास बुलाया था। जहां से युवी उसे जगदेव सिंह गिल नगर स्थित अपने घर में ले गया। वहां मौजूद आरोपियों ने उसके कपड़े उतार कर उसके साथ मारपीट की। उससे 30 हजार रुपये की मांग करने लगे। किसी तरह उसने अपने भतीजे के सहयोग से 20 हजार रुपये मंगवाकर आरोपियों को सौंपे तब जाकर उसे छोड़ा गया। पिता ने दिखाई व्साहट्सएप की चेट

इस मामले में आरोपित के पिता गुरप्रीत सिंह व मां सर्बजीत सिंह ने मीडिया के सामने आकर आरोपित जसकरण व अमित पुरी के बीच व्हाट्सएप पर हुई चैट दिखाई। साथ ही घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दिखाई। जिसमें अमित पुरी अकेला ही जसकरण के घर में मोटरसाइकिल से आता दिख रहा है। मारपीट के बाद वह अकेला ही मोटरसाइकिल से वापस जाता दिख रहा है। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मारपीट की बात सही है क्योंकि उसके बेटे जसकरण को अमित पुरी ने पहले नशे की लत लगाई थी, बाद में उससे अपने साथ गलत संबंध बनाए।

chat bot
आपका साथी