बाबा बंदा सिंह बहादुर का जन्मदिन मनाया

। आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से नवदीप संघा की अगुआई में बाबा बंदा सिंह बहादुर का जन्मदिन मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:35 PM (IST)
बाबा बंदा सिंह बहादुर का जन्मदिन मनाया
बाबा बंदा सिंह बहादुर का जन्मदिन मनाया

संवाद सहयोगी,मोगा

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से नवदीप संघा की अगुआई में बाबा बंदा सिंह बहादुर का जन्मदिन मनाया गया। संघा ने कहा कि पर उनको याद करते हुए कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर ने जमींदारी प्रथा को खत्म किया और जमीन की बुआई करने वाले किसानों को जमीन की मालकी दी थी। बाबा बंदा सिंह बहादुर जी को किसानों के मसीहे के तौर पर याद किया गया।

उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए चाहे छह दशक बीत चुके हैं परन्तु आज भी लोग जबर, जुल्म, धक्केशाही, आर्थिक शोषण और बेइंसाफी के कारण दुखी हैं। आज देश में पचास करोड़ से अधिक लोग गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। देश में आर्थिक खुशहाली और सामाजिक बराबरी लाने के लिए श्री गुरु नानक देव जी की विचारधारा को अपनाना पड़ेगा।

इस अवसर पर अमन रखरा, तेजिन्दर बराड़,पार्षद हरजिन्दर रोडे, पार्षद विक्रमजीत सिंह,पार्षद बलजीत सिंह,पार्षद जगसीर हुंदल, सुखदीप धामी, मनप्रीत रिकू, सुखदर्शन ग्रेवाल, वरिंदर लाल, नवदीप, राज कुमार शर्मा, डिम्पी गिल, हर्ष शर्मा, गुरमीत गिल, इंद्रजीत सिंह,दीपक मैनी, मिलाप सिंह, रोमन गिल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी