छात्राओं ने रैली निकाल नशे के खिलाफ किया जागरूक

गांव घल्लकलां स्थित मोगा कॉलेज ऑफ एजुकेशन फार ग‌र्ल्स में राष्ट्रीय सेहत मिशन के तहत नशे एड्स तथा रक्तदान आदि विषयों पर दो दिवसीय जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:15 AM (IST)
छात्राओं ने रैली निकाल नशे के खिलाफ किया जागरूक
छात्राओं ने रैली निकाल नशे के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सहयोगी, मोगा : गांव घल्लकलां स्थित मोगा कॉलेज ऑफ एजुकेशन फार ग‌र्ल्स में राष्ट्रीय सेहत मिशन के तहत नशे, एड्स तथा रक्तदान आदि विषयों पर दो दिवसीय जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

इस दौरान पहले दिन नशों, एड्स तथा रक्तदान की महत्ता बारे अवगत करवाया गया। सेमिनार में लाला लाजपत राय कालेज आफ नर्सिग के प्रिंसीपल रुपेंद्र कौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को नशे के बुरे प्रभाव बारे तथा इसको रोकने तथा उपाय बारे जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने रक्तदान की महत्ता बारे भी जानकारी दी कि किस तरह हम रक्तदान करके किसी की कीमती जान बचा सकते है। समागम के दूसरे दिन कालेज छात्राओं द्वारा गांव में रैली निकाल घर-घर जाकर लोगों से नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। इसके साथ ही छात्राओं ने गांव में एक सर्वे करके नशे का प्रयोग करने वाले लोगों का डाटा भी एकत्रित किया। छात्राओं ने नशा मुक्त समाज बनाने का भी संदेश दिया। कॉलेज प्रिसिपल डॉ. परनीता सिगल ने भी इस कार्य के लिए छात्राओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर परमजीत कौर, अनीता गोयल, राजवीर कौर, स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी