जिले में सात नए संक्रमित मिले, 24 ने दी कोरोना को मात

। जिले में शनिवार को रिपोर्ट होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होकर सात पर आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:01 PM (IST)
जिले में सात नए संक्रमित मिले, 24 ने दी कोरोना को मात
जिले में सात नए संक्रमित मिले, 24 ने दी कोरोना को मात

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में शनिवार को रिपोर्ट होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होकर सात पर आ गया। शनिवार को किसी भी संक्रमित की मौत न होने के साथ 24 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 148 पर आ गई है। शनिवार को अलग अलग स्थानों से 768 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

सिविल सर्जन अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि सेहत विभाग द्वारा अब तक कुल एक लाख 59 हजार 418 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 16 हजार 769 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जबकि 135 लोगों की रिपोर्ट आनी पेंडिग है। उन्होंने कहा कि जिले में शनिवार को 24 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब तक 8131 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। डाक्टर बाजवा ने कहा कि जिले में 131 लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं। वहीं, 17 लोग लेवल टू आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि संक्रमण को अनदेखा न करें और सरकारी हिदायतों का पालन करें।

2459 ने लगवाई वैक्सीन

डाक्टर अशोक सिगला ने कहा कि शनिवार को मोगा में 622,ढुडीके में 243,कोटईसेखां में 583,ठठी भाई में 472, डरोली भाई में 314,पत्तो हीरा सिंह में 225 लोगों समेत 2459 ने वैक्सीन लगवाई।

डीएम कालेज में वैक्सीनेशन कैंप आज शिरोमणि अकाली दल यूथ विग की ओर से सेहत विभाग के सहयोग से 20 जून को डीएम कालेज में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा।

सोनू वाहिद ने बताया कि इस कैंप का शुभारंभ शिअद के हलका इंचार्ज बरजिदर बराड़ करेंगे। कोविड वैक्सीन लगवाने आए लोगों की सुविधा के लिए यूथ विग की ओर से रिफ्रेशमेंटका भी विशेष प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन लगवाने आएं, वे अपने साथ आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र जरूर लाएं।

chat bot
आपका साथी