81 लोग आए पाजिटिव, 859 सैंपल किए एकत्रित

मोगा जिले में शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:28 AM (IST)
81 लोग आए पाजिटिव, 859 सैंपल किए एकत्रित
81 लोग आए पाजिटिव, 859 सैंपल किए एकत्रित

संवाद सहयोगी, मोगा

जिले में शुक्रवार को 81 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें 49 पुरुष, 30 महिलाएं व दो किशोर शामिल है। इनमें से 71 को लेवल-2 आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वहीं जिले में अभी 1363 मरीज होम क्वारंटाइन हैं। शुक्रवार को जिले में 138 संक्रमितों के ठीक होने के बाद अब 1441 सक्रिय केस रह गए हैं।

सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि सेहत विभाग द्वारा जिले में शुक्रवार को कोरोना की जांच के लिए 859 सैंपल एकत्रित किए गए हैं। अब तक जिले में कुल 1,21,363 कोरोना के सैंपल एकत्रित किए जा चुके हैं। इनमें से 836 मामलों की रिपोर्ट पेंडिग है। अब तक जिले में 4556 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके है।

----------

अफवाह से बचें, अस्पतालों में बेड उपलब्ध

सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के अस्पतालों में कोरोना मरीजों लिए बेड उपलब्ध न होने की अफवाह फैलाई जा रही है, जो बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व सेहत विभाग कोरोना के मरीजों को हर तरह की डाक्टरी सहायता प्रदान करवाने के लिए वचनबद्ध है। जिले के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए उचित मात्रा में बेड मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति व लोगों की जरूरत के मद्देनजर अब जिला निवासियों को जिले के अस्पतालों में खाली पड़े बेडों के बारे में पूरी जानकारी जिला लोक संपर्क अधिकारी के फेसबुक, इंस्टाग्राम व टवीटर पर दिन में दो बार साझा की जा रही है। जहां पर जिले के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए मौजूद खाली पड़े बेडों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि संक्रमण को बढ़ते हुए देख कुछ पाबंदियां प्रशासन ने लगाई है। जिसका पालन करना हम सब का पहला फर्ज है।

-------------

2828 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अशोक सिगला ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 2828 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इसके तहत मोगा में 644, डरोली भाई में 490, ठठी भाई में 309, ढुडीके में 497, कोटइसे खां में 482 व पत्तों हीरा सिंह में 406 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन अभियान ने जोर पकड़ लिया है। ऐसे में लोग सेहत विभाग की टीमों को सहयोग देने के साथ संयम रखते हुए नियमों का पालन करें, ताकि संक्रमण आगे न बढ़ सके। वैक्सीनेशन करवाने के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखें और मास्क का पूर्ण तौर पर प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी