लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

कस्बा बाघापुराना पुलिस ने रविवार को मोटरसाइिकल चोरी करने समेत नशा बेचने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:45 PM (IST)
लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार
लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,मोगा

कस्बा बाघापुराना पुलिस ने रविवार को मोटरसाइिकल चोरी करने समेत नशा बेचने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को काबू किया है। पुलिस ने बताया कि उक्त लोग लूटपाट करने समेत डाका मारने की योजना बना रहे थे। थाना बाघापुराना में तैनात प्रभारी इंस्पेक्टर हरमनजीत सिंह बल्ल ने बताया कि कस्बा में लूटपाट व नशा करने के आदि लोगों के गिरोह की सूचना मिली थी, जिसको लेकर उन्होंने निहाल सिंह वाला रोड स्थित रजवाहे के पुल के पास नाकाबंदी की हुई थी, इस नाकाबंदी के दौरान उन्होंने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि काबू किए गए लोगों में गगन सिंह उर्फ बोना निवासी चन्नू वाला, गुरचरण सिंह उर्फ चरना निवासी चन्नूवाला ,सुखमंदर सिंह सोमा ,रिपी सिंह ,नगेंद्र सिंह उर्फ गोरी, सतनाम सिंह काला मोटा निवासी नत्थोके ,रंजीत सिंह निवासी नत्थोके, सुखराज सिंह उर्फ राजू वासी आलम वाला को गिरफ्तार कर लिया है,उन्होंने बताया कि अन्य आरोपितों को भी जल्द ही काबू किया जाएगा। इस मौके पर थाना प्रभारी समेत एएसआई जगसीर सिंह,चौकी नत्थूवाला इंचार्ज एसआई गुरदितासिंह ने बताया कि काबू किए गए लोगों पर धारा 399 व 402 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी हरमनजीत सिंह बल्ल ने कहा कि उक्त गिरोह के सदस्य गोगा सिंह निवासी घोलिया, अर्शदीप सिंह आरशू निवासी जै सिंह वाला की तलाश जारी है। दड़ा-सट्टा लगवाने के आरोप में एक गिरफ्तार थाना बाघापुराना की पुलिस ने गांव लंगेआना नवां में गश्त के दौरान दड़ा- सट्टा लगवाने के आरोप में एक व्यक्ति को 610 रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।

जांच अधिकारी सहायक थानेदार जसपाल सिंह ने बताया कि वह शनिवार को लंगेआना नवां में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बस अड्डे के कुछ आगे लोगों को आवाज देकर दड़ा-सट्टा लगवाने के लिए अपने पास बुला रहे गोपाल दास उर्फ पाला को 610 रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार करके गैंबलिग एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी