मोगा जिले में 66 नए कोरोना संक्रमित हुए रिपोर्ट

मथुरादास सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल आफिसर (एसएमओ ) के बाद अब हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.संजीव जैन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:26 PM (IST)
मोगा जिले में 66 नए कोरोना संक्रमित हुए रिपोर्ट
मोगा जिले में 66 नए कोरोना संक्रमित हुए रिपोर्ट

संवाद सहयोगी.मोगा

मथुरादास सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल आफिसर (एसएमओ ) के बाद अब हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.संजीव जैन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि वह कोरोना कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। वीरवार को जिले में 66 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

बढ़ते संक्रमण के बीच डीसी संदीप हंस ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन 11 हजार वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं, हालांकि विभाग के पास इतनी मात्रा में वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है, दो दिन पहले चंडीगढ़ से आठ हजार डोज मिली थीं, अगर प्रतिदिन 11 हजार लोगों की वैक्सीनेशन होती तो वैक्सीन उपलब्ध होने का संकट पैदा हो सकता है। अभी तक विभाग एक दिन में अधिकतम दो हजार के आंकड़े को ही पार कर सका है। सिविल सर्जन डा.अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि वीरवार को 66 नए संक्रमित मिले हैं, इनमें से 11 को लेवल-टू आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जबकि अन्य को होम क्वारंटाइन किया गया है। 334 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिले में अभी तक 497 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 112 की मौत हो चुकी है। पूरे जिले में विभाग की टीम अब तक 106282 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज चुकी है, जिनमें से 85264 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि 412 की रिपोर्ट अभी लंबित है। 2308 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

सहायक नोडल अधिकारी डा.गगनदीप सिंह ने बताया कि वीरवार को जिले में 2308 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, जिनमें पहली डोज दो हजार लोगों ने जबकि दूसरी डोज बाकी लोगों ने लगवाई है। डुढीके सेंटर पर 381, सिविल अस्पताल में 168, पत्तोहीरासिंह ब्लाक में 467, डरौली भाई ब्लाक में 480, बाघापुराना में 299, कोट ईसे खां में 288, बाबा नामदेव भवन में 120, वार्ड-36 में लगे कैंप में 30, बाबा टेकसिंह पार्क में लगाए कैंप में 78, मित्तल अस्पताल में 20, गर्ग अस्पताल में 17 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

chat bot
आपका साथी