मोगा में पांच बैंक कर्मियों समेत 65 पाजिटिव, 2470 ने लगवाया टीका

कोरोना संक्रमण के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को 65 नए संक्रमित मिले हैं जिनमें से पांच मुलाजिम बैंक आफ इंडिया की प्रताप रोड शाखा के बताए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:42 PM (IST)
मोगा में पांच बैंक कर्मियों समेत 65 पाजिटिव, 2470 ने लगवाया टीका
मोगा में पांच बैंक कर्मियों समेत 65 पाजिटिव, 2470 ने लगवाया टीका

संवाद सहयोगी, मोगा : कोरोना संक्रमण के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को 65 नए संक्रमित मिले हैं, जिनमें से पांच मुलाजिम बैंक आफ इंडिया की प्रताप रोड शाखा के बताए जा रहे हैं। संक्रमित लोगों में 10 को लेवल-2 आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, बाकी को होम क्वारंटाइन किया गया है।

जिले में विभिन्न स्थानों पर 2470 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। अन्य ने दूसरी डोज वाले शामिल है । अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है।

सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 65 लोग पाजिटिव मरीज पाए गए हैं। उनको विभिन्न स्थानों पर आइसोलेट किया है। उन्होंने बताया कि अब तक 106743 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 85584 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 482 लोगों की रिपोर्ट पेंडिग है। अब तक 112 लोगों की मौत होने के साथ अब जिले में 530 एक्टिव केस हैं। 2470 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

सहायक नोडल अफसर डा. गगनदीप सिंह ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 2470 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें 2213 ने पहली तथा अन्यों ने दूसरी डोज लगवाई है। जहां लगवाई कोरोना वैक्सीन

-पत्तों हीरा सिंह ब्लाक-421

-बाघापुराना-563

-डरोली भाई ब्लाक-570

-ढुडीके-329

-निरंकारी भवन में लगाए कैंप में-129

-सिविल अस्पताल-182

-वार्ड 14 कैंप में -40,

-कारपोरेटिव बैंक में कैंप में- 40

-मित्तल अस्पताल -17

वार्ड नं 21 में लगवाया वैक्सीनेशन कैंप

मोगा के वार्ड नं 21 की पार्षद कर्मजीत सितारा, पूर्व पार्षद एव सीनीयर भाजपा नेता भजन लाल सितारा, भाजपा अध्यक्ष विक्की सितारा द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैंप शिवाला मन्दिर में पंडित अक्षय शर्मा, जनार्ध शर्मा की अगुवाई में लगाया गया। जिसमें सेहत विभाग के डा गगनदीप सिंह की टीम गुरपिदर कौर ,परमजीत कौर, राज कुमार शर्मा डेटा आपरेटर, रविन्द्र कौर एव सरभजीत कौर आशा वर्कर की तरफ से लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान टीकाकरण करवाने आए सभी लोगो को रिफ्रेशमेंट का विशेष तौर से प्रबंध किया गया। पार्षद कर्मजीत सितारा एव भजन लाल सितारा ने बताया कि कोरोना वायरस की बीमारी ने एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए है। कोरोना वायरस की बीमारी से लोगो को बचाने के लिए वेक्सीनेशन का कार्य जोरो पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगो को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर की इम्युनिटी को बढाने एव कोरोना से बचने में भारतीय वैज्ञानिकों एव डॉक्टरों द्वारा बनाया गया कोरोना टीका सहायक है।

chat bot
आपका साथी