जिले में 59 नए कोरोना संक्रमित मिले, 203 लोगों के लिए सैंपल

। जिले में रविवार को 59 नए कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 22 लोगों को लेवल टू आइसोलेशन वार्ड में रखने के साथ अन्य संक्रमितों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:17 PM (IST)
जिले में 59 नए कोरोना संक्रमित मिले, 203 लोगों के लिए सैंपल
जिले में 59 नए कोरोना संक्रमित मिले, 203 लोगों के लिए सैंपल

राज कुमार राजू,मोगा

जिले में रविवार को 59 नए कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 22 लोगों को लेवल टू आइसोलेशन वार्ड में रखने के साथ अन्य संक्रमितों को होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं शनिवार को 66 लोग पाजिटिव पाए गए थे।

जिले में आए दिन संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए अन्य शहरों की भांति मोगा का नाम भी कोरोना ग्राफ में ऊपर होने लगा है। जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 428 पहुंच चुकी है। वही दूसरी ओर वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आ रही है समाज सेवी संस्थाओं समेत सेहत विभाग लोगों को वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक कर रहा है। रविवार को 1773 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। 104894 लोगों के लिए जा चुके हैं सैंपल

सीएमओ डाक्टर अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि जिले मे अलग अलग सेहत केन्द्रों पर 104894 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 83964 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 466 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। रविवार को 59 नए संक्रमित मिले हैं। जिनको क्वारंटाइन किया गया है। सेहत विभाग की टीमों ने विभिन्न स्थानों से रविवार को 203 लोगों के सैंपल लेकर जहां जांच के लिए फरीदकोट की लैब में भेजे है। 1773 लोगों ने लगवाई वैक्सीन सहायक नोडल अफसर डा.गगनदीप सिंह ने बताया कि रविवार को जिले में 1773 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जिनमें 1514 ने पहली डोज व 54 ने दूसरी डोज लगवाई है। उन्होंने बताया कि रविवार को डरोली भाई में 100,बाघापुराना ब्लाक में 397,एफसीआई में लगाए कैंप में 224,अकालसर रोड पर लगाए दो कैंप में 179,लाला लाल चंद धर्मशाला के कैंप में 150,सिविल अस्पताल में 86,वार्ड नंबर 5 व 32 में लगे कैंप में 192,ढुडीके में 100,राधा स्वामी डेरा में 181,सच्चा सौदा डेरा में लगे केंप में 119,मीनिया गांव में 37 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

---

टेस्ट करवाने के साथ वैक्सीन लगवाएं लोग : डा. गोयल

डाक्टर नैंसी गोयल ने बताया कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है। ऐसे में हमारा खुद का फर्ज बनता है कि हमें जिला पुलिस प्रशासन व सेहत विभाग को सहयोग देने के तहत कोरोना टेस्ट का सैंपल देने के साथ वैक्सीन लगवाए। । सेहत विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फ्री में वैक्सीन लगा रहा है।

chat bot
आपका साथी