पराली जलाने की घटनाएं रोकने के लिए 58 नोडल अफसर तैनात

पंजाब में धान की कटाई के सीजन के दौरान पराली जलाने की समस्या पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने अधिक प्रभावित गांवों के तहत चयन किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:13 PM (IST)
पराली जलाने की घटनाएं रोकने के लिए 58 नोडल अफसर तैनात
पराली जलाने की घटनाएं रोकने के लिए 58 नोडल अफसर तैनात

संवाद सहयोगी, मोगा : पंजाब में धान की कटाई के सीजन के दौरान पराली जलाने की समस्या पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने अधिक प्रभावित गांवों के तहत चयन किए गए। इन सभी गांवों में 58 नोडल अफसर तैनात किए हैं। धान का उत्पादन करने वाले इन गांवों को इस करके अधिक प्रभावित गांव माना जाता है क्योंकि इन गांवों में पिछले समय से धान की पराली को आग लगने की घटनाएं घटित होती रहती हैं। डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने कहा कि इन प्रभावित गांवों में विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां पर पिछले सीजन के दौरान प्रत्येक गांव में पराली को आग लगने की अधिक घटनाएं घटित थीं। इन नोडल अफसरों को प्रत्येक प्रभावित गांव में तैनात किया गया है, ताकि पराली जलाने से परहेज करने के बारे में जागरूक करने के अलावा धान की कटाई के उपरांत नजर रखी जा सके । इन नोडल अफसरों द्वारा गांवों में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाई जाएंगी। उन्होंने जिले के किसानों से अपील की कि वे पराली को न जलाएं, बल्कि इसको खेत में ही दबा देने को पहल दें, क्योंकि वातावरण को साफ सुथरा रखना हमारी सभी की नैतिक जिम्मेवारी बनती है।

chat bot
आपका साथी