आउटसोर्स कमिर्यो ने नशा मुक्ति केंद्रों पर चौथे दिन भी रखी हड़ताल

। गवर्नमेंट ड्रग डी-एडीक्शन और रीहैबलीटेशन इंप्लाइज यूनियन पंजाब के बैनर तले समूह आउटसोर्स मुलाजिमों की ओर से पंजाब भर के नशा मुक्ति केंद्रों पर मुकम्मल हड़ताल के वीरवार को चौथे दिन कर्मचारियों ने सेंटरों पर जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:34 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:34 PM (IST)
आउटसोर्स कमिर्यो ने नशा मुक्ति केंद्रों 
पर चौथे दिन भी रखी हड़ताल
आउटसोर्स कमिर्यो ने नशा मुक्ति केंद्रों पर चौथे दिन भी रखी हड़ताल

संवाद सहयोगी,मोगा

गवर्नमेंट ड्रग डी-एडीक्शन और रीहैबलीटेशन इंप्लाइज यूनियन पंजाब के बैनर तले समूह आउटसोर्स मुलाजिमों की ओर से पंजाब भर के नशा मुक्ति केंद्रों पर मुकम्मल हड़ताल के वीरवार को चौथे दिन कर्मचारियों ने सेंटरों पर जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, प्रदेश महासचिव प्रशांत कुमार और प्रदेश सचिव सिमरजोत सिंह मंड ने कहा कि मुलाजिम 2014 से सेंटरों पर बहुत ही कम वेतन पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हम पंजाब सरकार के मिशन तंदरुस्त पंजाब, मिशन नशा मुक्त, मिशन फतेह को सफल बनाने के लिए तनदेही से सेवाएं दीं। कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवाएं दी। लेकिन सरकार उनसे सौतेला व्यवहार कर रही है तथा उनकी मांगों को नजर अंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों की ओर ध्यान न दिया तो मरीजों के साथ सड़कों पर उतर आएंगे तथा हर जिले में हाईवे जाम किए जाएंगे। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष विजय सूरी, सिमरजोत सिंह, गुरप्रीत सिंह, चनप्रीत सिंह सरां, सोनू मजीठिया, मनिक मजीठिया, गुरजीत सिंह, हरजिदर सिंह, गुरप्रीत पुरबा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी