ड्राईडे-ड्राइडे मुहिम के तहत 460 घरों व दुकानों की जांच

संवाद सहयोगी मोगा सेहत विभाग को ड्राईडे-फ्राइडे मुहिम के तहत शुक्रवार को चौक सेखां

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:04 AM (IST)
ड्राईडे-ड्राइडे मुहिम के तहत 460 घरों व दुकानों की जांच
ड्राईडे-ड्राइडे मुहिम के तहत 460 घरों व दुकानों की जांच

संवाद सहयोगी, मोगा

सेहत विभाग को ड्राईडे-फ्राइडे मुहिम के तहत शुक्रवार को चौक सेखां, ग्रीन फील्ड कालोनी, मारुती आटो एंजेसी, कोटकपूरा बाईपास से लेकर अकालसर चौक तक 460 घरों व दुकानों की जांच की। इस दौरान 13 स्थानों पर डेंगू का लारवा मिला। जिसे टीम ने मौके पर नष्ट कर दिया। जिला एपीडीमालोजिस्ट डा. मनीष अरोड़ा ने बताया कि सेहत विभाग की टीम द्वारा जिला हेल्थ सुपरवाइजर महिद्र पाल लूंबा के नेतृत्व में मुहिम के तहत रोजाना घरों की जांच कर लारवे को नष्ट कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिन जगहों पर डेंगू का लारवा मिला, उसे नष्ट करने के लिए वहां पर व आसपास के इलाके में लारवीसाइट स्प्रे और फागिंग करवाई गई।

उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 336 हो गई है। इनमें से 222 मरीज मोगा शहर के, 102 मरीज विभिन्न गांवों के और 12 मरीज अन्य जिलों से संबंधित हैं। ब्लाक कोटइसे खां व डरोली भाई के गांव ज्यादा प्रभावित हैं। डेंगू के मरीजों को कोरोना होने की ज्यादा संभावना के मद्देनजर सभी डेंगू मरीजों को कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी जा रही है, ताकि किसी इंफैक्शन के कारण मरीज की जान खतरे में न पड़े और उस समय पर इलाज मिल सके।

इस मौके पर हेल्थ सुपरवाइजर महिद्र पाल लूंबा ने बताया कि उनकी टीम को अधिकतर इन दिनों घरों में फ्रिज ट्रे में लारवा मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी