कैंप में 400 परिवारों ने भरे बिजली बिल माफ करने के फार्म

। विधायक डा. हरजोत कमल के दिशा निर्देशों पर वार्ड नंबर 49 में बिजली माफी के फार्म भरने के लिए विशेष कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:54 PM (IST)
कैंप में 400 परिवारों ने भरे बिजली 
बिल माफ करने के फार्म
कैंप में 400 परिवारों ने भरे बिजली बिल माफ करने के फार्म

संवाद सहयोगी,मोगा

विधायक डा. हरजोत कमल के दिशा निर्देशों पर वार्ड नंबर 49 में बिजली माफी के फार्म भरने के लिए विशेष कैंप लगाया गया। कैंप की शुरुआत विधायक की धर्मपत्नी डा. रजिदर कौर ने किया।

इस दौरान बिजली बोर्ड के अधिकारियों व पार्षद लखवीर सिंह लक्खा ने बताया

कि जल्द ही जरुरतमंद परिवार के लोग फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें ताकि उनके बिजली कनेक्शन दोबारा जोड़े जा सकें। इस अवसर पर सीनियर कांग्रेस

नेता लखवीर सिंह लक्खा, पार्षद मनजीत कौर व गणमान्यों ने डा. रजिदर कौर

व मेयर नितिका भल्ला का स्वागत किया। इस अवसर पर डा. रजिदर कौर ने

फार्म भरवाने आए परिवारों से बातचीत करके पंजाब सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर बिजली माफी के फार्म भरने भरने आए लोगों ने

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व विधायक डा. हरजोत कमल का धन्यवाद करते हुए कहा कि पिछला बकाया बिजली बिल माफी होने से उनके सिर से भारी बोझ उतर गया है। इस अवसर पर लखबीर सिंह लक्खा ने विधायक

डा. हरजोत कमल व डा. रजिदर कौर का धन्यवाद किया। पार्षद लखबीर सिंह लक्खा ने बताया कि कैंप के दौरान 400 के करीब फार्म भरे गए हैं जिससे तकरीबन 18 लाख के बिजली के बिल माफ हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंप तब तक लगते रहेंगे जब तक दो किलोवाट कनेक्शन वाले सभी परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल जाता। इस अवसर पर एसडीओ गुरदीप सिंह की उपस्थिति में लाईनमैन दर्शन लाल, लाइनमैन भूपिदर सिंह, हरप्रीत सिंह व छिदर सिंह ने भी लोगों के फार्म भरे। इस दौरान जसविदर सिंह छिदा पार्षद, विजय खुराना पार्षद, छिदर सिंह ढिल्लों, सुरजीत सिंह, राजबीर सिंह, दविदर सिंह, कुलवंत पप्पू, रणयोध सिंह जोधा, बलविदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी