जिले में 31 पॉजिटिव व 26 स्वस्थ होकर घर लौटे

मोगा सिविल सर्जन मोगा डॉ. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया है कि सोमवार को जिले में 31 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 369 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:52 PM (IST)
जिले में 31 पॉजिटिव व 26 स्वस्थ होकर घर लौटे
जिले में 31 पॉजिटिव व 26 स्वस्थ होकर घर लौटे

संवाद सहयोगी, मोगा

सिविल सर्जन मोगा डॉ. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया है कि सोमवार को जिले में 31 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 369 हो गई है। इनमें से 296 मामलों को होम क्वारंटाइन कि गया है। जबकि 11 मामलों को लेवल-1 में, 26 मामलों को लेवल-2 में व शेष को अन्य आइसोलेशन केंद्रों में रखा गया है। वहीं सोमवार को 26 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।

सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक जिले में कुल 39746 सैंपल एकत्रित किए गए हैं, जिनमें से 37102 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें से 2644 की रिपोर्ट आना शेष है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 375 सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे हैं।

सिविल सर्जन डॉ. अमरप्रीत कौर बाजवा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ फैलाई जा रही आधारहीन अफवाह में जिले के लोगों को शामिल होने की कोई जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग शुरुआत से ही कोरोना के मरीजों की जिम्मेदारी संभाल रहा है, ताकि सभी मरीज इससे उबर सकें और तंदुरुस्त होकर घर लौट सकें। उन्होंने कहा कि हमें मिशन फतेह के तहत पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन अपने निजी जीवन में एक आदत के रूप में करना चाहिए। इस वायरस को रोकने के लिए एकमात्र एहतियात ही रास्ता है।

chat bot
आपका साथी