कंप्यूटर अध्यापकों की प्रदेश स्तरीय रैली 25 को

कंप्यूटर अध्यापक यूनियन के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह खालसा व सरपरस्त भगवान सिंह की अगुआई में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:52 PM (IST)
कंप्यूटर अध्यापकों की प्रदेश स्तरीय रैली 25 को
कंप्यूटर अध्यापकों की प्रदेश स्तरीय रैली 25 को

संवाद सहयोगी, मोगा : कंप्यूटर अध्यापक यूनियन के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह खालसा व सरपरस्त भगवान सिंह ने कहा कि जत्थेबंदी की ओर से मांगों को लेकर 25 अप्रैल को संगरूर में प्रदेश स्तरीय रैली की जाएगी। जिसमें कंप्यूटर अध्यापक शिरकत करेंगे। प्रदेश कमेटी सदस्य अमरदीप सिंह ने कहा कि कंप्यूटर अध्यापकों की मांगे सरकार से बिना किसी अतिरिक्त बोझ हल हो सकती है, लेकिन शिक्षा विभाग की अफसरशाही, सरकार व अध्यापकों के मध्य असल में विवाद बना हुआ है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले रेगुलर होने के बावजूद पंजाब सरकार शिक्षा शाखा द्वारा कंप्यूटर अध्यापकों को पक्का करने के लिए चार दिसंबर 2010 को जारी किए नोटीफिकेशन को लागू नहीं कर रही है। जिस कारण अध्यापकों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शिक्षा सचिव का भी घेराव किया जाएगा तथा लगातार प्रदेश स्तरीय संघर्ष किया जाएगा।

इस मौके पर कमेटी सदस्य गुरप्यार सिंह, गुरमीत सिंह, गुरविदर सिंह, राजविदर सिंह, जगत, अमरप्रीत सिंह, संदीप सिंह ढिल्लों, गिनीश पब्बी, जतिदर डैनियल, सरोज बाला, बलजीत कौर, आरती, यादव, राजप्रीत सिंह, हरमनिदर सिंह, परमिदर सिंह, नवदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, राजपाल आदि कंप्यूटर अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी