कोरोना से एक की मौत, 23 नए संक्रमित मिले, मास्क न पहनने वालों पर सख्ती

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:41 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 23 नए संक्रमित मिले, 
मास्क न पहनने वालों पर सख्ती
कोरोना से एक की मौत, 23 नए संक्रमित मिले, मास्क न पहनने वालों पर सख्ती

राज कुमार राजू,मोगा

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। बिना मास्क घूमने वालों को शहर में कई स्थानों पर पकड़कर उनका कोरोना टेस्ट करवाकर मास्क दिया जा रहा है, साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि दोबारा अगर बिना मास्क मिले तो एफआइआर दर्ज की जाएगी। इस बीच मंगलवार को जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 23 नए संक्रमित मिले हैं।

पुलिस ने जोगिदर सिंह चौक व गीता भवन चौक में सुबह से ही बिना मास्क घूमने वाले लोगों को पकड़ना शुरू कर दिया था, कुछ लोगों ने चेकिग करने से इनकार किया लेकिन उनके तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस ने बिना कोरोना टेस्ट उन्हें मौके से नहीं जाने दिया। पुलिस की सख्ती देख अब लोगों के चेहरों पर दोबारा से मास्क दिखने लगे हैं।

मंगलवार को कोरोना के एक संक्रमित की मौत होने के साथ 23 नए संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए लोगों को सेहत विभाग ने आइसोलेशन कर दिया है। अब जिले में कुल 114 लोगों की मौत होने के बाद 577 एक्टिव केस है।

612 लोगों की रिपोर्ट है पेंडिग

इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर पंजाब सरकार की ओर से मिशन फतेह शुरू किया गया है। इसके बावजूद भी संक्रमण के बढ़ने के साथ-साथ लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। एक्टिव मामलों की संख्या 557 हो गई है, जिनमें से 16 को लेवल टू आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जबकि अन्यों को होम क्वारंटाइन किया गया है। सेहत विभाग ने अब तक कुल 108663 लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए हैं। जिनमें से 86636 सैपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 820 की रिपोर्ट का इंतजार है।

वहीं मंगलवार को पूरे जिले से सेहत विभाग ने 612 सैंपल एकत्रित करके जांच के लिए भेजे गए हैं ।वहीं 64 लोगों को सेहतमंद होने पर डिस्चार्ज कर दिया है ।

---

1929 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

सहायक नोडल अफसर डाक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिले में 1929 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जिसमें 1615 लोगों ने पहली व अन्यों ने दूसरी डोज लगवाई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को डरोली भाई में 500 ,बाघापुराना में 250,कोटइसेखां में 202,ढुडीके में 307,पत्तों हीरा सिंह में 310,गुरूद्वारा घोलियां कलां में 69,शाम नर्सिंग होम में 26 तथा मित्तल अस्पताल में 19 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

chat bot
आपका साथी