फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 181 नए संक्रमित मिले

। जिले में बुधवार को 50 कोरोना संक्रमित मिलने से कुछ राहत मिलती नजर आई थी लेकिन वही वीरवार को 181 नए संक्रमित सामने आने से फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:36 PM (IST)
फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 181 नए संक्रमित मिले
फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 181 नए संक्रमित मिले

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में बुधवार को 50 कोरोना संक्रमित मिलने से कुछ राहत मिलती नजर आई थी लेकिन वही वीरवार को 181 नए संक्रमित सामने आने से फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ गया है। वहीं, 84 लोगों के सेहतमंद होने के साथ अब 1684 एक्टिव केस रह गए हैं।

उधर, अलग अलग स्थानों से विभाग की टीमों ने 1007 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। वीरवार को संक्रमित पाए गए लोगों में से 104 संक्रमितों को लेवल टू आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जिले में कुल 1577 संक्रमितों को होम क्वारंटाइन किया गया है ।

484 लोगों की टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी : सहायक सिविल सर्जन

सहायक सिविल सर्जन डाक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि जिले मे अब तक 126821 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 100449 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 484 की रिपोर्ट पेंडिंग है। वीरवार को 84 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ अब तक 5049 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की भांति वीरवार को संक्रमितों का आंकडा फिर से डेढ़ सौ के आंकड़े को पार कर गया है। इससे यह साबित होता है कि लोग संक्रमण को अनदेखा कर रहे हैं। वही कुछ संक्रमित होम क्वारंटाइन का पालन न करके बाहर खुले घूम रहे हैं।

604 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिला टीकाकरण अफसर डा.अशोक सिंगला ने बताया कि मोगा में वीरवार को 323, डरोली भाई में 20 पत्तों हीरा सिंह में 132, ढुडीके में 100, कोटईसेखां 20, ठठी भाई में नौ सहित कुल 604 लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई।

chat bot
आपका साथी