जिले में 18 कोरोना संक्रमित मिले, 3347 ने लगवाई वैक्सीन

मोगा जिले में मंगलवार को 12 पुरुषों और छह महिलाओं समेत कोरोना के 18 नए केस सामने आने से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8437 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:28 PM (IST)
जिले में 18 कोरोना संक्रमित मिले, 3347 ने  लगवाई वैक्सीन
जिले में 18 कोरोना संक्रमित मिले, 3347 ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, मोगा :

मोगा जिले में मंगलवार को 12 पुरुषों और छह महिलाओं समेत कोरोना के 18 नए केस सामने आने से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8437 हो गई है।

वहीं मंगलवार को पांच लोगों ने संक्रमण को हराया। अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 8017 पर पहुंच गई है। अब जिले में एक्टिव मामले 199 पर आ गई है । जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 221 तक पहुंच गई है।

सिविल सर्जन डाक्टर अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि सेहत विभाग की ओर से अब तक 156068 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 116081 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही 158 सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिग है। शनिवार को अलग सेहत विभाग ने अलग अलग स्थानों से 826 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं ।

वहीं डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि मोगा में 532,ढुडीके में 791,डरोली भाई में 354,कोटइसेखां487,पत्तो हीरा सिंह में 553,ठठी भाई में 630 लोगों समेत 3347 ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया जागरूक

ट्रक ड्राइवरों को ट्रैफिक एजुकेशन सेल के सदस्यों से कोरोना से बचाव और ट्रैफिक नियमों का पालन करने को जागरूक किया।

ट्रैफिक एजुकेशन सल के एएसआइ केवल सिंह तथा ढुडीके सेंटर की काउंसलर अमनदीप कौर ने ड्राइवरों को नशों से दूर रहने को प्रेरित किया। उन्होंने सभी को मास्क लगाकर रखने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से गुरेज करने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहने की अपील की। सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। अमनदीप कौर ने ससभी से अपील की कि उनके आस पास के व्यक्ति जो नशे में घिर चुके हैं, उनको नशा छुड़ाओ केन्द्रों में दाखिल करवाएं। इस मौके पर महिला हेड कांस्टेबल सिमरनजीत कौर, हेड कांस्टेबल सुखजिदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी