जिले में 17 नए कोरोना संक्रमित मिले, लोग अब भी गंभीर नहीं

वैक्सीनेशन में तेजी आने के बावजूद लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:53 PM (IST)
जिले में 17 नए कोरोना संक्रमित मिले, लोग  अब भी गंभीर नहीं
जिले में 17 नए कोरोना संक्रमित मिले, लोग अब भी गंभीर नहीं

संवाद सहयोगी,मोगा

वैक्सीनेशन में तेजी आने के बावजूद लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं, रात नौ बजे के बाद पुलिस के डंडे के चलते भले ही बाजारों में सन्नाटा पसरने लगता है, लेकिन उससे पहले शाम को छह बजे से लेकर नौ बजे के बीच जिस तरह बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, वह अच्छा संकेत नहीं है। बच्चों में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन भीड़ भाड़ के बीच शहर में नाइट स्ट्रीट के रूप में विकसित हो चुके प्रताप रोड मंदिर के सामने गुरुनानक मार्केट के पार्किंग, मेन बाजार में रेलवे क्रासिग से लेकर चौक शेखां तक, अकालसरोड पर रेलवे क्रासिग से लेकर रतन सिनेमा तक, कश्मीरी पार्क के बाहर नाइट फूड मार्केट में उमड़ने वाली भीड़ में बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। इस बीच शनिवार को 17 नए संक्रमित मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 500 का आंकड़ा पार कर चुकी है। शनिवार को अलग अलग स्थानों से सेहत विभाग की टीमों ने 469 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए फरीदकोट लैब में भेजे हैं।

सिविल सर्जन डा.अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि शनिवार को जिले में 17 नए संक्रमित पाए गए है। अब जिले में 500 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 10 लोगों को लेवल टू आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 107212 लोगों के अब तक सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 85784 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 680 लोगों की रिपोर्ट पेंडिग है। सिविल सर्जन ने लोगों से हिदायतों का पालन करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी